/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/31/rajasthan-royals2-3-18.jpg)
ipl 2023 rr do many mistakes in ipl 2023 season sanju samson( Photo Credit : Twitter)
RR IPL 2023 Mistakes: आईपीएल 2023 का समापन हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज करके ये सीजन अपने नाम कर लिया है और मुंबई इंडियंस के साथ 5 बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है. ऐसा नहीं है कि चेन्नई, गुजरात के अलावा दूसरी टीमों ने कोशिश नहीं की. कोशिश पूरी की लेकिन बीच-बीच में उनकी की गई गलतियां टीम पर भारी पड़ गईं. आज हम आपको बताते हैं राजस्थान की टीम के बारे में जो शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, टॉप 3 में बनी हुई थी, लेकिन ऐसा क्या अचानक हुआ की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई और एक बार फिर से टीम का सपना टूट गया.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill IPL 2023: गिल को कई अवॉर्ड के साथ कितने मिले पैसे? जानकर चौंक जाएंगे
शानदार थी शुरुआत
राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2023 की शुरुआत तो शानदार की. संजू सैमसन अच्छे टच में नजर आ रहे थे. कप्तानी अच्छी कर रहे थे. लेकिन टीम का संतुलन बटलर का बल्ला ना चलने से गड़बड़ा रहा था. आपको याद होगा कि पिछले सीजन बटलर ने शानदार पारियां खेली थीं. अकेले दम पर राजस्थान की टीम फाइनल तक ले गए थे. लेकिन अब नहीं चल पा रहे थे तो राजस्थान की टीम सलामी जोड़ी के रूप में कमजोर पड़ गई.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 MOST SIXES BY TEAMS : IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी मुंबई, CSK भी टॉप-5 में शामिल
तेज गेंदबाजी कही कमजोर
वही बात करें तेज गेंदबाजी की तो स्पिन गेंदबाजों ने टीम की जीत में अच्छा खासा योगदान दिया. चहल अच्छे विकेट निकाल कर दे रहे थे. लेकिन तेज गेंदबाजी में टीम पीछे रह गई. इसलिए कहा जा सकता है कि टीम के अंदर छोटी-मोटी कमियां है जिन्हें दूर करके अगले सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.