IPL 2023 : लो स्कोरिंग मैच में RCB ने LSG को हराया, मैच में छाए स्पिनर

IPL 2023, RCB won by 18 runs : आईपीएल के 43वें मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का अहम योगदान रहा. उन्होंने 44 रन बनाए. इसके अलावा ये मैच स्पिनरों के दबदबे की वजह से भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

IPL 2023, RCB won by 18 runs : आईपीएल के 43वें मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का अहम योगदान रहा. उन्होंने 44 रन बनाए. इसके अलावा ये मैच स्पिनरों के दबदबे की वजह से भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
RCB won by 18 runs

RCB won by 18 runs( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, RCB won by 18 runs : आईपीएल के 43वें मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का अहम योगदान रहा. उन्होंने 44 रन बनाए. इसके अलावा ये मैच स्पिनरों के दबदबे की वजह से भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा. वहीं, लखनऊ के कप्तान के एल राहुल इस मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं, ऐसे में वो कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. इस मैच में स्पिनरों ने खूब कंजूसी भरी गेंदबाजी की और 8 विकेट भी झटके, वहीं बेहद कम रन दिये. लखनऊ के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सर्वाधिक 23 रन बनाए.

आरसीबी ने रखा था 127 रनों का लक्ष्य

Advertisment

आरसीबी ने इस मैच की पहली पारी में 126 रन बनाए थे और लखनऊ के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन लखनऊ की टीम महज 108 रनों पर सिमट गई. लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके ओपनर काइल मेयर्स दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए. उन्हें सिराज ने मिड ऑफ पर अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. टीम का स्कोर अभी 19 रन ही हुआ था, तभी चौथे ओवर में क्रुणाल पांड्या को ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इकलौते ओवर में आउट कर दिया. वो महज 14 रन ही बना सके. वहीं, दूसरे छोर पर संघर्ष कर रहे दूसरे ओपनर आयुष बडोनी को जोश हैजलबुड ने पांचवें ओवर में आउट कर दिया. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में फिर से टॉप पर पहुंचे फाफ डु प्लेसिस

66 रनों पर ही गिर गए थे 7 विकेट

लखनऊ के बल्लेबाजों की स्थिति कितनी दयनीय थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 66 रनों पर ही टीम के 7 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. लखनऊ का चौथा विकेट दीपक हुडा के रूप में कुल 27 रनों के स्कोर पर गिरा. तो पांचवां विकेट 38 रनों के स्कोर पर निकोलस पूरन के रूप में गिरा. छठें विकेट के तौर पर मार्कस स्टोइनिस 65 रनों के स्कोर पर आउट हुए, तो एक रन बाद ही सातवें विकेट के तौर पर कृष्णप्पा गौतम आउट हो गए. आठवां विकेट 77 रनों के स्कोर पर रवि बिश्नोई के तौर पर गिरा, तो नौवां विकेट नवीन उल हक के रूप में 103 रनों पर गिरा. 

आखिर में आए कप्तान राहुल

फील्डिंग करते समय चोटिल हुए के एल राहुल आखिरी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे. वो 3 गेंदों पर खाता खोले बगैर नाबाद रहे. दूसरे छोर पर आखिरी विकेट के रूप में अमित मिश्रा आउट हुए. उन्होंने 30 गेंदों पर 19 रन बनाए.

पढ़ें: कैसे आरसीबी ने पहली बारी में की थी बैटिंग, LSG के स्पिनरों के सामने ठिठके RCB के बैटर, 127 रनों का टारगेट

HIGHLIGHTS

  • आरसीबी ने एलएसजी को 18 रनों से हराया
  • आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 44 रन बनाए
  • एलएसजी के नवीन उल हक ने दिया उपयोगी योगदान
ipl-2023 rcb royal-challengers-bangalore LUCKNOW SUPER GIANTS LSG LSG vs RCB
Advertisment