IPL 2023 : गुजरात, चेन्नई की स्थिति मजबूत, दिल्ली हुई आईपीएल 2023 से बाहर!

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 लीग मैचों के आखिरी पड़ाव पर है.

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 लीग मैचों के आखिरी पड़ाव पर है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 points table situation in hindi updates

ipl 2023 points table situation in hindi updates ( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 लीग मैचों के आखिरी पड़ाव पर है. यानी कुछ दिनों के बाद आईपीएल 2023 में प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो जाएंगे. प्लेऑफ की बात करें तो अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन इतना तो साफ है कि सभी टीमें 2 अंक के लिए अपनी जान लगा रहे हैं. मुंबई और आरसीबी के मुकाबले के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव आया है. मुंबई टीम ने जीत के साथ टॉप 3 में एंट्री कर ली है. वहीं जीत के साथ धोनी ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 में अंक तालिका की क्या स्थिति है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO : इस वजह से उल्टी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंच गए थे साहा, वजह कर देगी हैरान

नंबर 1,2,3 का ऐसा है हाल

नंबर 1 पर गुजरात की टीम है. टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं नंबर 2 की बात करें वहां पर धोनी की चेन्नई है. तीसरे पर मुंबई जीत के साथ टीम आ गई. अब उम्मीद करते हैं कि ये टीम लगातार जीत के साथ टॉप 4 में बनी रहेगी.

नंबर 4,5,6 पर हैं बड़ी टीमें

नंबर 4 पर मौजूद है लखनऊ की टीम. केएल राहुल की चोट के रुप में टीम को बड़ा झटका लग चुका है. नंबर 5 पर है राजस्थान की टीम. नंबर 6 की बात करें तो वहां पर 10 अंको के साथ कोलकाता की टीम. टीम ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : SRH की जीत पर वायरल हुआ David Warner का ट्वीट, ऐसा क्या लिखा...

नंबर 7,8,9,10 पर फैंस की मन पंसदीदा टीमें

नंबर 7 की बात करें तो वहां पर आरसीबी की टीम है. नंबर 8 पर पंजाब की टीम मौजूद है. 9 पर एक जीत के साथ हैदराबाद है. वहीं 10 पर हार के साथ दिल्ली की टीम है. दिल्ली आज की हार के साथ आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

IPL 2023 live ipl-updates ipl 2023 playoffs ipl-news ipl 2023 points table ipl-2023
Advertisment