PBKS vs RR Head to Head : पंजाब और राजस्थान कौन मारेगा बाजी? जानें किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक कुल 25 मुकाबला खेल चुकी है. इसमें से राजस्थान की टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब ने 11 मैचों में बाजी मारी है. ऐसे में इस रिकॉर्ड को देखें तो राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs RR, IPL 2023

PBKS vs RR, IPL 2023 ( Photo Credit : News Nation)

PBKS vs RR Head To Head : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 66वां लीग मुकाबला आज (19 मई)  पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 खेला जाएगा. इस सीजन पंजाब और राजस्थान 13-13 मैच खेल चुकी है और दोनों टीमों ने 6-6 जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत ही कम है, लेकिन जो भी टीम आज के मैच में जीत हासिल करेगी वह प्लेऑफ की रेस में बना खुद को बनाए रखेगी. आइये जानते हैं जानते हैं अब तक पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल इतिहास में कितने मुकाबले खेले गए हैं और किसका पलड़ा भारी रहा है.

Advertisment

पंजाब बनाम राजस्थान हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक कुल 25 मुकाबला खेल चुकी है. इसमें से राजस्थान की टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब ने 11 मैचों में बाजी मारी है. ऐसे में इस रिकॉर्ड को देखें तो राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि आईपीएल 2023 में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले हुए मुकाबलों में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से मात दी थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन ने कर दिया कमाल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

पंजाब अभी पॉइंट्स टेबल में 8 जबकि राजस्थान छठे स्थान पर

आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ने 6-6 मुकाबले जीते हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट प्लस में होने की वजह से वह 6वें नंबर पर है. वहीं पंजाब माइनस में होने के कारण 8वें नंबर पर है. अगर इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को जीत हासिल होती है तो वह प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखेगी. हालांकि उन्हें दूसरों टीमों पर पूरी तरह निर्भर रहेगी. 

sanju-samson punjab-kings-vs-rajasthan-royals पंजाब Punjab Kings vs rajasthan royals head to head पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स Liam Livingstone IPL 2023 live pbks vs rr live update ipl-2023 pbks vs rr live pbks vs rr head to head today ipl match live
      
Advertisment