New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/25/mumbai-indians-43.jpg)
Mumbai Indians ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुंबई इंडियंस ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को 17 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है.
Mumbai Indians ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपनी तैयारियों में जुट गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल चैंपियन बनी है. लेकिन आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस के लिए काफी खराब सीजन रहा. पिछले सीजन की गलतियों को सुधारने के लिए मुंबई इंडियंस तैयारियों में कोई चूक नहीं करना चाहेगी. मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में मुंबई इंडियंस ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा है. मुंबई इंडियंस ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को 17 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है. मिनी ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन पक्की हो गई है. जिसपर कप्तान रोहित शर्मा को अपनी सहमति देनी बाकी है.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) तो साफ समझ में आ रही है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म टीम को चिंतित कर रही होगी. क्योंकि पिछले सीजन में भी रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म थे, जिसका नतीजा यह हुआ था कि टीम आखिरी पायदान पर थी. मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा फॉर्म खोने के साथ ही चोटिल भी हो गए हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. अगर रोहित शर्मा फिट हो जाते हैं और फॉर्म में वापसी नहीं कर पाते हैं, तब भी मुंबई इंडियंस का ब्रह्मास्त्र फेल हो जाएगा. क्योंकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए ब्रह्मास्त्र ही हैं.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. नंबर तीन पर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को आप बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं. नंबर चार पर तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव पर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी टिकी होगी. क्योंकि सूर्यकुमार यादव इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. नंबर पांच पर टिम डेविड (Tim David) बल्लेबाजी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तय हो गई लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी चिंता!
नंबर 6 पर तूफानी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. नंबर सात पर तिलक वर्मा (Tilak Verma) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. नंबर आठ पर युवा आलराउंडर ऋतिक शौकीन (Hritik Shokeen) बल्लेबाजी कर सकते हैं. गेंदबाजों की बात करें तो पीयूष चावला (Piyush Chawla), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का खेलना पक्का है. मिनी ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आई है. अब देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा इसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे या फिर कुछ बदलाव के साथ आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: KKR की तैयारी पूरी, इन दिग्गजों से सजी श्रेयस अय्यर की टीम!
आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर.