IPL 2023: इन 3 प्लेयर्स को MI कर सकती है रिलीज, सालों से जुड़ा रहा प्लेयर लिस्ट में शामिल

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के ठीक एक दिन बाद 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी.

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के ठीक एक दिन बाद 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
MUMBAI INDIANS

Mumbai Indians Team( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के ठीक दो दिन बाद 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी. सभी फ्रेंचाइजीस द्वारा रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपे जाने के बाद बीसीसीआई ये फैसला करेगा कि आईपीएल की ऑक्शन कब कराया जाएगा. इस बार आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन किया जाएगा. मुंबई इंडियंस इस बार कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिसमें ये तीन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. 

Advertisment

कीरोन पोलार्ड 

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) मुंबई इंडियंस में लंबे समय से जुड़े रहे हैं. वह मुंबई के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने मुंबई के लिए कई मैचों को अपने दम पर जिताया है. आईपीएल 2022 में मुंबई ने पोलार्ड को 6 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन आईपीएल 2022 में पोलार्ड का प्रदर्शन खराब रहा. उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 144 रन बनाने और गेंदबाजी में महज 4 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में मुबई अपने सबसे पुराने खिलाड़ी पोलार्ड को रिलीज कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरेगी यह टीम, इसे होगा नुकसान

ईशान किशन

इस साल आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15.25 जैसे मोटी रकम में खरीदी था. ईशान किशन मुंबई के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने आईपीएल में इस साल 32.15 की औसत से 418 रन ही बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.11 का रहा था. इसलिए मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 के लिए रिलीज कर सकती है.

टाइमल मिल्स

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ( Tymal Mills ) को मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ में खरीदी था. लेकिन मिल्स ने खूब रन लुटाए और 5 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए. ऐसे में उन्हें भी मुंबई इंडियंस मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है.  

Source : Sports Desk

ipl-2023 mumbai-indians ishan-kishan Kieron Pollard ipl 2023 release players list ipl Mini Auction 2023 ipl 2023 retain players list shan Kishan Tymal Mills
      
Advertisment