/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/06/ipl-trophy-67.jpg)
IPL Trophy( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही आईपीएल की गहमागहमी शुरू हो जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के ठीक दो दिन बाद 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी. इसके बाद आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां शुरू हो जाएंगी. सभी फ्रेंचाइजीस द्वारा रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपे जाने के बाद बीसीसीआई ये फैसला करेगा कि आईपीएल की ऑक्शन कब कराया जाएगा. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन किया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल का मिन ऑक्शन इंन्तानबुल करना पर विचार कर रही है. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं किया गया है.
आईपीएल 2023 को लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि इस बार फ्रेंचाइजियों के पर्स की रकम बढ़ा दी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि रकम को पांच गुना बढ़ाया जा सकता है. इस बढ़े हुए रकम को पिछले साल की बाकी रकम के साथ जोड़ दिए जाएंगे. इसके बाद बीसीसीआई दिसंबर में मिनी ऑक्शन का करा सकती है. इसके अलावा जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा, उसकी रकम भी फ्रेंचाइजी के पर्स में जुड़ जाएंगी.
इस बार ऑक्शन में कुछ फ्रेंचाइजीज को नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि उनके पास कम रकम होंगे तो वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद नहीं पाएंगे. जिस टीम के पास ज्यादा पैसे होंगे वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद लेंगे. आईपीएल के ऑक्शन में किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितनी रकम होगी इसका फैसला 15 नवंबर तक हो जाएगी.
पिछले साल नीलामी के बाद किस टीम के पास कितनी बची राशि
पंजाब किंग्स- 3.45 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 2.95 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 1.55 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 95 लाख
कोलकाता नाइट राइडर्स- 45 लाख
गुजरात टाइटंस - 15 लाख
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद- 10-10 लाख
मुंबई इंडियंस- 10 लाख
लखनऊ सपर जायंट्स- पूरी राशि इस्तेमाल
Source : Sports Desk