/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/19/ms-dhoni-61.jpg)
MS Dhoni ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एमएस धोनी पीले रंग का पैड और नीले रंग का टी-शर्ट पहनकर बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं. ..
MS Dhoni ( Photo Credit : Social Media)
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एमएस धोनी पीले रंग का पैड और नीले रंग का टी-शर्ट पहनकर बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं. आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. सीएसके भी आईपीएल के इस सीजन की तैयारियों में जुटी हुई है. आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन में सीएसके ने सात खिलाड़ियों को खरीदा है. सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर सीएसके ने बेन स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है.
आईपीएल 2023 के लिए सीएसके अपनी तैयारी तो कर ही रही है, इसके साथ ही टीम के कप्तान एमएस धोनी भी कहीं से पीछे नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए बल्ला उठा लिया है. लेकिन वह काफी लंबे वक्त से खेले नहीं हैं, ऐसे में वह कितना टच में हैं, यह लीग के दौरान ही पता चल पाएगा. सीएसके के लिए खास बात यही है कि धोनी ने पसीना बहाना शुरु कर दिया. धोनी ने सीएसके को अपनी कप्तानी में चार बार ट्रॉफी दिला चुके हैं. अब देखना है कि सीएसके कहां तक सफर करने में सफल हो पाती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात टाइटंस दोबारा बनेगी चैंपियन! अब हार्दिक की बड़ी टेंशन दूर
एमएस धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनाया है. आईपीएल में बतौर कप्तान एमएस धोनी सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है. उन्होंने आईपीएल में 204 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है. इस दौरान सीएसके 121 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल हुई है. जबकि 82 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. बतौर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 56.60 का रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: MI के पास दो दोहरे शतकवीर, चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा!
.@MSDhoni getting ready for #IPL2023 !! 😎💥pic.twitter.com/HoewR31KOO
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) January 19, 2023
आईपीएल में एमएस धोनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 234 मैच खेला है. 206 पारियों में उनके बल्ले से 4978 रन निकला है. आईपीएल में एमएस धोनी ने 24 अर्धशतक जड़ा है. उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो नाबाद 84 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. एमएस धोनी ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2023 में भी वह सीएसके को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.