logo-image

IPL 2023: शानदार पारियां, गजब के छक्के, ऐसा रहा है आईपीएल 2023

IPL 2023 Most Six's: आईपीएल 2023 में कमाल के छक्के देखने को मिले हैं. इस सीजन पहली बार छक्कों की संख्या 1000 के पार चली गई थी.

Updated on: 20 Jun 2023, 02:32 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 Most Six's: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस सीजन काफी सारी नई बातें देखने को मिलीं. पहला तो ये इस सीजन गेंदबाजों ने भी धूम मचाई, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया. साथ में जिन खिलाड़ियों ने रन बनाए हैं उन्होंने रिकार्डों की झड़ी लगा दी. आपको तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारे, और उस पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी. इनमें वो प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिनकी टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. लेकिन इनकी बल्लेबाजी ने कमाल ही कर दिया था. 

ये भी पढ़ें : Asia Cup से आए पैसों को हाथ भी नहीं लगाता BCCI, नेक काम में होते हैं खर्च

शुभमन गिल

पहले नंबर पर हैं गुजरात के शानदार खिलाड़ी शुभमन गिल. गिल ने 129 रन की पारी में 10 छक्के लगाए थे. मुकाबला मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद स्टेडियम पर हो रहा था. गिल का उस मुकाबले में स्ट्राइक रेट 215 का रहा था. 129 रन की पारी 60 बॉल में आ गई थी.

राशिद खान 

राशिद खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं. खान साहब गुजरात के खिलाड़ी हैं. इन्होंने 32 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी. जिसमें 10 छक्के लगाए थे. स्ट्राइक रेट के मामले में राशिद गिल से आगे निकल गए थे. राशिद ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया था.

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं धोनी ने क्यों कभी नहीं बनवाया कोई टैटू? वजह कर देगी हैरान

गायकवाड़

तीसरे नंबर पर हैं चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज गायकवाड़. गायकवाड़ ने पहले ही मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 50 गेंदों में 92 रन की पारी खेली थी. इस पारी में गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 184 का रहा था. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का बॉस बनाने में गायकवाड़ का काफी योगदान रहा.