logo-image

IPL 2023 : गिल के निशाने पर यशस्वी का ये रिकॉर्ड, कॉनवे भी पीछे नहीं

IPL 2023, Most four hitting record on target for Shubman Gill : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 ( IPL 2023 ) में आज दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी. एक तरफ गुजरात टाइटंस मौजूदा चैंपियन है, तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस 10 सालों में...

Updated on: 26 May 2023, 12:26 PM

highlights

  • आईपीएल के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस वर्सेज गुजरात टाइटंस
  • शुभमन गिल पर सभी प्रशंसकों की निगाहें
  • यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड पर शुभमन गिल की नजर

नई दिल्ली:

IPL 2023, Most four hitting record on target for Shubman Gill : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 ( IPL 2023 ) में आज दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी. एक तरफ गुजरात टाइटंस मौजूदा चैंपियन है, तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस 10 सालों में 5 बार आईपीएल की चैंपियन रह चुकी है. रोहित शर्मा ने बतौर पर कप्तान 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है. इस मैच में तमाम रिकॉर्ड टूटने और नए रिकॉर्ड्स बनने वाले हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) के ओपनर शुभमन गिल ( Shubman Gill ) की नजर के सामने एक साथ कई रिकॉर्ड हैं, जिन्हें वो तोड़ना चाहे.

इस आईपीएल में ऑरेंज कैप पर नजर

शुभमन गिल आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. वो सिर्फ 8 रन से वो फाफ डु प्लेसिस से पीछे हैं. उनके निशाने पर इस मुकाबले ऑरेंज कैप रहने वाली है. आईपीएल 2023 में अभी फाफ डु प्लेसिस अभी ऑरेंज कैप होल्डर हैं, उन्होंने 730 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, गिल के नाम 722 रन हैं. फाफ ने सबसे ज्यादा 8 अर्धशतक लगाए हैं, तो गिल ने 2 शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन इस मैच में उनके निशाने पर रहने वाला है यशस्वी जायसवाल का वो रिकॉर्ड, जो काफी मेहनत लेने वाला है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: MI के सामने बेबस दिखा है पर्पल कैप होल्डर, क्या होगी रणनीति?

यशस्वी जायसवाल के इस रिकॉर्ड पर नजर

इस साल सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. जायसवाल ने इस आईपीएल में 625 रन बनाए हैं. लेकिन उन्होंने 82 चौके और 26 छक्के लगाए हैं. जो सभी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है. जायसवाल के नाम 108 बाउंड्रीज दर्ज हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 96 बाउंड्री लगाई हैं, तो शुभगम गिल ने 94. गिल ने अभी तक 71 चौके और 23 छक्के लगाए हैं. गिल के निशाने पर जायसवाल की बाउंड्री हिटिंग का रिकॉर्ड भी होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 12 चौके और 4 छक्कों की जरूरत होगी. अगर गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंचती है, तो गिल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के दो मौके रहेंगे. कॉनवे ने अब तक 73 चौके और 16 छक्के लगाए हैं. उनके निशाने पर जायसवाल के सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड होगा, हालांकि इस रिकॉर्ड को तोड़ने का इकलौता मौका उनके पास फाइनल मुकाबले का ही रहेगा.