Most Centuries for SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक लगे हैं 5 शतक, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

RCB के खिलाफ क्लासेन ने 51 गेंदों में 104 रनों की कमाल की पारी खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन SRH के खिलाड़ियों का दूसका शतक था. हैरी ब्रूक ने इससे पहले शतक लगाया था जो आईपीएल 2023 का पहला शतक भी था. आईपीएल के इतिहास में अब

RCB के खिलाफ क्लासेन ने 51 गेंदों में 104 रनों की कमाल की पारी खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन SRH के खिलाड़ियों का दूसका शतक था. हैरी ब्रूक ने इससे पहले शतक लगाया था जो आईपीएल 2023 का पहला शतक भी था. आईपीएल के इतिहास में अब

author-image
Roshni Singh
New Update
David Warner, Jonny Bairstow, Harry Brook

David Warner, Jonny Bairstow, Harry Brook ( Photo Credit : News Nation)

SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. SRH की टीम प्वाइंट टेबल में नीचे से पहले नंबर पर यानी 10वें नंबर पर है. SRH को अपने 13 मैचों में सिर्फ 4 में जीत मिली है. वहीं गुरुवार (18 मई) को खेले गए अपने 13वें मुकाबले में भी SRH को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में SRH की ओर से हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने शानदार शतक जड़ा. क्लासेन ने 51 गेंदों में 104 रनों की कमाल की पारी खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisment

RCB के खिलाफ क्लासेन ने 51 गेंदों में 104 रनों की कमाल की पारी खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन SRH के खिलाड़ियों का दूसका शतक था. हैरी ब्रूक ने इससे पहले शतक लगाया था जो आईपीएल 2023 का पहला शतक भी था. आईपीएल के इतिहास में अब तक SRH के लिए 4 खिलाड़ियों ने पांच शतक जड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक SRH के लिए जितने भी खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है उसमें एक भी भारतीय शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Centuries List : टूटने वाला है एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड, लग चुकी है इतनी सेंचुरी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल में 2 शतक जड़ा है. जबकि जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और हैरी ब्रुक (Harry Brook) 1-1 शतक लगा चुके हैं. हैरी ब्रुक और हेनरिक क्लासेन ने IPL 2023  में ही शतक लगाया है. 

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा है. साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से टीम को दूसरी आईपीएल खिताब का इंतजार है. वहीं IPL 2023 से SRH की टीम बाहर हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : विराट-रोहित नहीं कर पाए वो Shikhar Dhawan ने कर दिखाया, IPL में रचा इतिहास

srh players centuries list most centuries for sunrisers hyderabad MOST century for srh IPL 2023 live IPL 2023 Centuries List यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक most centuries in ipl Ipl 2023 Latest Update ipl-2023
Advertisment