IPL 2023 : हाईवोल्टेज मैच में क्या होगी MI vs RCB की प्लेइंग-XI?

IPL 2023 : आज शाम वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच इस सीजन का 54वां मैच खेला जाने वाला है.

IPL 2023 : आज शाम वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच इस सीजन का 54वां मैच खेला जाने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 mi vs rcb 54th match prediction playing xi head to head recor

ipl 2023 mi vs rcb 54th match prediction playing xi head to head stat( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 : आज शाम वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच इस सीजन का 54वां मैच खेला जाने वाला है. इस सीजन में पिछली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थी, तब RCB ने 8 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की थी. मगर, अब ये मुकाबला मुंबई के गढ़ यानि वानखेड़े में होने वाला है, जहां 8 सालों से RCB को जीत नहीं मिली है. लेकिन RCB को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि पिछले 6 मैचों में मुंबई सिर्फ एक बार ही विराट की टीम को हरा पाई है. इन आंकड़ों को देखकर ये तो तय हो जाता है कि दोनों टीमों के बीच आज मुंबई में एक कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. 

Advertisment

MI vs RCB के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आज शाम 7.30 बजे से मुंबई VS बैंगलोर के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें  मुंबई को 17 और बेंगलुरु को 14 बार जीत मिली है. 

वानखेड़े में होगी छक्के-चौकों की बारिश

वानखेड़े को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. ऐसे में आज भी मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स लगते दिख सकते हैं और एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद रहेगी. वानखेड़े में टॉस जीतने वाला कप्तान फील्डिंग का फैसला कर सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस के चलते चेजिंग कुछ आसान हो जाती है. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : KKR ने Points Table में लगाई छलांग, सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचेगी ये टीम

MI की संभावित प्लेइंग-11

ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान.

RCB की संभावित प्लेइंग-11

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

HIGHLIGHTS

  • वानखेड़े में रहेगी बल्लेबाजों की मौज
  • टॉस जीतकर कप्तान चुन सकते हैं फील्डिंग
  • विराट-रोहित पर होंगी सबकी नजरें

Source : Sports Desk

ipl-2023 mumbai-indians mi-vs-rcb Royal Challangers Banglore mi vs rcb playing xi
      
Advertisment