Rohit Sharma, Mark Boucher( Photo Credit : Social Media)
Mark Boucher On Rohit Sharma: आईपीएल 2023 में की 5वें मुकाबले में आज (2 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय है. क्योंकि पिछले दिनों जब आईपीएल टीम की सभी कप्तानों की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ था तो उसमें रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित चोटिल हैं और शायद आरसीबी के खिलाफ नहीं खेलेंगे. लेकिन अब मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने हिटमैन की रोहित की उपलब्धता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
RCB के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हां, रोहित फिट हैं. उन्होंने पिछले दो दिनों में ट्रेनिंग की है और वह 100 प्रतिशत खेलने के लिए तैयार हैं. मुझे लगता है कि वह उस सुबह विशेष रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने के लिए कहा था'
यह भी पढ़ें: World Cup 2011: जब धोनी की सिक्स ने दिलाई भारत को जीत, कोहली ने सचिन को कंधों पर बैठाया
बुमराह को लेकर कही यह बात
इस दौरान मुख्य कोच मार्क बाउचर ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति और जोफ्रा आर्चर की फिटनेस के बारे में भी बात की. उन्होंने बुमराह को मुंबई इंडियंस का बॉलिंग लीडर कहा. वाउचर के मुताबिक, 'जोफ्रा बेहतर हैं. वह आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने शनिवार को ट्रेनिंग नहीं की. यह एक ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन था. जोफ्रा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं. हम उनकी उपस्थिति से लेकर बहुत खुश हैं जब से वह हमारे साथ है. वह आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलेंगे'.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैंस चेन्नई मैट्रो में अब फ्री में करेंगे यात्रा, जानें इस सौगात की डिटेल