New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/02/srh-vs-rr-playing-11-1-90.jpg)
CSK Fans, MS Dhoni( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CSK Fans, MS Dhoni( Photo Credit : News Nation)
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई मेट्रो लिमिटेड (Chennai Metro Rail Limited) के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान किया है. दरअसल, अब सीएसके के घरेलू मैदान एमएस चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में हो रहे मैच में फैंस को सुविधा मिलेगी. फैंस अब बिना पैसे खर्च किए मेट्रो से मैच देखने जा सकते हैं. स्टेडियम में आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं फैंस को अब लाइन में में इंतजार करने की जरूरत नहीं है जिसे उनका समय भी बचेगा. QR/बारकोड मैच टिकट के रूप में फैंस का सफर फ्री होगा.
वहीं चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड इसके अलावा गवर्नमेंट एस्टेट मेट्रो स्टेशन से एमए चिदंबरम स्टेडियम तक फीडर बस सेवा की भी सुविधा देगा. जिससे की फैंस बिना किसी परेशानी और समय पर मैदान में पहुंच जाएं. साथ ही साथ मैच खत्म होने के बाद मेट्रो रेल सेवाओं को भी 90 मिनट तक समय को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे फैंस सुरक्षित अपने घरों में पहुंच सके.
इस दौरान सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी सभी पहलों में हमेशा फैंस पर ध्यान केंद्रित किया है. हम आईपीएल 2023 सीज़न के लिए चेन्नई मेट्रो के साथ साझेदारी करके खुश हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि फैंस चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैचों के लिए बिना परेशान हुए यात्रा कर सकें. हम फैंस को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, और चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों का आनंद लें.'