IPL 2023: 6-6-6-6-6-6-6 सिर्फ छक्कों से ही करीब 50 रन बना गया ये धाकड़ बल्लेबाज

IPL 2023, Marcus Stoinis hits 8 sixes in 89 runs innings : लखनऊ में आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. लेकिन मार्कस स्टोइनिस कुछ और ही सोच कर बैठे थे. मार्कस स्टोइनिस...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Marcus Stoinis

Marcus Stoinis( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Marcus Stoinis hits 8 sixes in 89 runs innings : लखनऊ में आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. लेकिन मार्कस स्टोइनिस कुछ और ही सोच कर बैठे थे. मार्कस स्टोइनिस को सातवें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. और उन्होंने अपनी बैटिंग से ऐसा समां बांधा कि दर्शक उसे लंबे समय तक याद रखेंगे. मार्कस स्टोइनिस ने महज 47 गेदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली है. उन्होंने क्रिस जॉर्डन के एक ही ओवर में 5 बाउंड्री जड़ दी. यही नहीं, शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी कर रहे मार्कस ने एक बार रफ्तार किया पकड़ी कि सभी लोग पीछे छूट गए. 

Advertisment

स्टोइनिस ने अकेले जड़ दिये 8 छक्के

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए हैं. जिसमें से 89 रन अकेले स्टोइनिस के बल्ले से निकले. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 4 चौके लगाए. स्टोइनिस ने तो छक्के से ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने 48 रन सिर्फ छक्कों के दम पर बना डाले. उनके साथ निकोलस पूरन 8 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौका लगाया. वहीं, क्विंटन डि कॉक ने 16 रनों की छोटी सी पारी में 2 छ्क्के जड़ दिये थे, तो कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी एक चौका और एक छक्का जड़ा.

ये भी पढ़ें : MI vs LSG : लखनऊ की पारी समाप्त, मुंबई के सामने 178 रन का टारगेट

लखनऊ की टीम ने छक्कों से बनाए ज्यादा रन

लखनऊ की टीम ने कुल मिलाकर सिर्फ 6 चौके ही लगाए, जिसमें से 4 स्टोइनिस ने लगाए. उसमें भी 3 चौके जॉर्डन के एक ही ओवर में लगाए. जॉर्डन पारी का 18वां ओवर फेंक रहे थे, जिसमें स्टोइनिस ने 2 छक्के और 3 चौकों के साथ 24 रन बटोरे. लखनऊ की टीम ने 6 चौकों के मुकाबले पूरे मैच में 11 छक्के लगा डाले.

HIGHLIGHTS

  • मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से मचाया कोहराम
  • लखनऊ की पिच पर जड़ दिये 8 छक्के
  • अपनी पारी में स्टोइनिस ने लगाए 4 चौके
lsg vs mi marcus stoinis धाकड़ बल्लेबाज ipl-2023 मार्कस स्टोइनिस
      
Advertisment