/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/16/34-2023-05-16t202418755-40.jpg)
ipl 2023 mi vs lsg mid innings update in hindi ( Photo Credit : News Nation Team )
MI vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला मुंबई और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम ने 177 रन बनाए हैं. यानी मुंबई के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा है. मुंबई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. हालांकि ये तो अब समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'
पहले बात करते हैं लखनऊ की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे दीपक हुड्डा ने 5 रन बनाए. वहीं डिकॉक ने 16 रन बनाए. तीसरे नंबर पर प्रेरक मांकड़ और चौथे क्रम पर पांड्या बल्लेबाजी करने आए. जिसमें प्रेरक मांकड़ के बल्ले से एक भी रन नहीं निकले और पांड्या ने रनों का योगदान दिया. मार्कस स्टोइनिस की पारी की बदौलत लखनऊ रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही. मार्कस स्टोइनिस ने 89 रन अपने बल्ले से निकाले.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 सफलता अपने नाम की. इनके अलावा चावला ने एक सफलता हासिल की. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से आरसीबी के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं.
मुंबई की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
लखनऊ की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (w), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.
मुंबई की टीम :
इशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, विष्णु विनोद, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, संदीप वारियर , ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, डुआन जानसन, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, राघव गोयल
लखनऊ की टीम :
काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (w), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुनाल पांड्या (c), अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, अवेश खान, आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, डैनियल सैम्स, दीपक हुड्डा, अर्पित गुलेरिया, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, करुण नायर, मनन वोहरा, मार्क वुड, नवीन-उल-हक, रोमारियो शेफर्ड, करण शर्मा.