IPL 2023: LSG ने PBKS को 56 रनों से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट

IPL 2023, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, LSG won by 56 runs : आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवरों में 201 रन बनाकर...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
ATharv Taide

ATharv Taide( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, LSG won by 56 runs : आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवरों में 201 रन बनाकर आल ऑउट हो गई. पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 66 रन अथर्व तायडे ( Atharva Taide ) ने बनाए, लेकिन दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने की वजह से पंजाब की टीम जीत से काफी दूर रह गई. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

Advertisment

पंजाब की शुरुआत खराब, कभी उबर नहीं पाई

पंजाब किंग्स ने 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद खराब शुरुआत की. चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान शिखर धवन महज एक रन बनाकर पहले ही ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में प्रभसिमरन सिंह महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब ने पहला विकेट महज 3 रनों के कुल स्कोर पर ही गवां दिया, तो 31 रन पर दूसरा विकेट. प्रभसिमरन सिंह को नवीन उल हक ने आउट किया. पंजाब किंग्स ने पॉवर प्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन ही बनाए और यहीं पर वो मैच गवां बैठी. क्योंकि लखनऊ की टीम ने पॉवर प्ले के दौरान 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिये थे. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 Stats: थोड़े रन से पीछे रह गए लखनऊ के बल्लेबाज, वर्ना बन जाता ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड; जानें-5 सबसे बड़ी पारियां

बाकी के बल्लेबाजों ने की अच्छी शुरुआत, लेकिन...

दो विकेट गंवाने के बाद पंजाब के लगभग सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अथर्व ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर पर सिकंदर रजा 36 रन, लियान लिविंगस्टोर ने 23 रन, सैम करन ने 21 रन और जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए. इन सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन ये सभी बल्लेबाज अपनी पारियों को लंबा नहीं खींच पाए. इनके अलावा शाहरुख खान महज 6 रन बना सके, तो राहुल चाहर अपना खाता भी नहीं खोल सके. कगिसो रबाडा भी खाता नहीं खोल सके, तो अर्शदीप सिंह 2 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ के लिए यश ठाकुर ने 4, नवीन उल हक ने 3, रवि बिश्नोई ने 2 और एक विकेट मार्कस स्टोइनिस को मिला. 

पढ़ें : कैसे लखनऊ के बल्लेबाजों ने खड़ा किया था रनों का पहाड़

HIGHLIGHTS

  • एलएसजी ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट 
  • नवीन उल हक ने एलएसजी के लिए लिये 3 विकेट
punjab-kings LUCKNOW SUPER GIANTS IPL 2023 live LSG यश ठाकुर pbks ipl-2023 लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब किंग्स
      
Advertisment