IPL 2023 Stats: थोड़े रन से पीछे रह गए लखनऊ के बल्लेबाज, वर्ना बन जाता ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड; जानें-5 सबसे बड़ी पारियां

IPL 2023 Stats, Lucknow Super Giants makes second-highest total in IPL History : आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर रनों की बारिश की. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
LSG Batters

LSG Batters ( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023 Stats, Lucknow Super Giants makes second-highest total in IPL History : आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर रनों की बारिश की. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना डाले, जो आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी के ही साल 2016 में बनाए दूसरे सबसे बड़े स्कोर 246 को पीछे छोड़ा, लेकिन वो टॉप पर पहुंचने से 7 रनों से चूक गए. आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का है, जो आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ साल 2013 में बनाया था. 

Advertisment

आईपीएल का ऐतिहासिक मैच 

आईपीएल 2013 का ये वही मैच है, जिसमें क्रिस गेल ने अभी तक टी-20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए महज 66 गेंदों पर 175 रन बना डाले थे. गेल ने अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. ये उस समय एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी था. बाद में गेल ने 18 छक्के बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मारकर इस रिकॉर्ड को सुधारा था. हालांकि उनका 175 रनों का रिकॉर्ड अब तक अटूट है. इसके बाद आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम दर्ज हो गया है. तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम है. जो उन्होंने साल 2016 में बनाया था. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : LSG के बल्लेबाजों ने खड़ा किया रनों का पहाड़, PBKS के सामने 258 रनों का लक्ष्य

चौथे और पांचवें नंबर पर CSK-KKR का नाम

आईपीएल के इतिहास में चौथे और पांचवें नंबर पर सीएसके और केकेआर हैं. सीएसके ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 246 रन बनाए थे. ये उस समय का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था. इस स्कोर को आज मिलाकर कुल 3 बार ही पार किया जा सकता है. पांचवें नंबर पर केकेआर है, जिसने 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन साल 2018 में किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ ही बनाया था.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम
  • 10 साल से अटूट है आरसीबी का रिकॉर्ड
  • दूसरे नंबर पर आ गया एलएसजी का बनाया स्कोर
highest IPL total punjab-kings LUCKNOW SUPER GIANTS marcus stoinis LSG ipl-2023 Kyle Mayers indian premier league
      
Advertisment