logo-image

IPL 2023 LSG vs MI Eliminator : 'करो या मरो' मैच में बेस्ट-XI के साथ उतरेंगी टीमें, लखनऊ में ये बदलाव तय !

IPL 2023 Eliminator LSG vs MI : लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज रात 7.30 बजे चेपॉक स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

Updated on: 24 May 2023, 02:27 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 Eliminator LSG vs MI : लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज रात 7.30 बजे चेपॉक स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. जहां,जीतने वाली टीम फाइनल की तरफ एक कदम बढ़ाएगी, वहीं हारने वाली टीम के लिए IPL 2023 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. अहम मुकाबले में दोनों ही टीमें बेस्ट प्लेइंग-XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. तो आइए आपको मैच से पहले बताते हैं की किस बदलाव के साथ आज मैदान पर उतर सकती हैं टीमें : - 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-XI

IPL 2023 लीग स्टेज पर MI ने 14 में से 8 मैच जीते और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. अब एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है. यदि MI पहले बॉलिंग करती है, तो तिलक वर्मा या विष्णु विनोद में से कोई एक प्लेयर आपको इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आ सकता है. 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, जेसन बेहरेनडोर्फ, क्रिस जॉर्डन, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय सिंह.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : RCB ज्वॉइन करने वाले हैं रवींद्र जडेजा? जानिए अचानक क्यों ट्रेंड हुआ #CometoRCB

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी. अब अहम मुकाबले में टीम मैनेजमेंट कर्ण शर्मा की जगह दीपक हुड्डा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. 

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.

LSG vs MI में किसका पलड़ा है भारी?

लखनऊ सुपर जाइंट्स vs मुंबई इंडियंस के बीच आज बड़ा मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले यदि दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीनों ही मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीते हैं. इस सीजन भी जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थी, तब LSG ने 5 रन से इस मैच को जीता था. मगर, ये नया मैच है और मुंबई इस मैच को जीतने के लिए पूरी तैयारी से मैदान पर उतरेगी.