IPL 2023 #CometoRCB Trend On Twitter : आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच को जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 'अपस्टॉक्स मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर' का अवॉर्ड मिला. इसके बाद जड्डू ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद फैंस उन्हें RCB में बुलाते नजर आए. तो आइए आपको बताते हैं कि जडेजा ने आखिर अपने पोस्ट में ऐसा क्या लिख दिया...
रवींद्र जडेजा का पोस्ट हुआ वायरल
मंगलवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए अहम मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. 6वें नंबर प बैटिंग के लिए आए जडेजा ने बल्ले से 22(16) रन बनाए. वहीं जब वह बॉलिंग के लिए आए, तो एक किफायती स्पेल फेंका. जहां, उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जडेजा को 'अपस्टॉक्स मोस्ट वैल्यूएबल' चुना गया. 'अपस्टॉक्स जानता है लेकिन..कुछ फैंस नहीं जानते'.
जडेजा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस उन्हें RCB में बुला रहे हैं और देखते ही देखते #CometoRCB ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 :Final में पहुंची CSK, तो जीवा और साक्षी ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
जडेजा और CSK के बीच खटास की खबरें
हाल ही में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के बाद एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को काफी देर तक बातचीत करते देखा गया. भले ही ये ना पता हो की दोनों के बीच बात क्या हो रही थी, लेकिन ये तो साफ लग रहा था की माही, जड्डू को कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद जडेजा ने एक पोस्ट भी किया था, जिसके बाद से खबरों का बाजार गर्म हो गया की जडेजा और CSK के बीच अभी तक सब कुछ ठीक नहीं हुआ है.
#CometoRCB हुआ ट्रेंड
Source : Sports Desk