ipl 2023 lsg vs csk lucknow score 127 match stop due to rain ayush ( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, एमएस धोनी ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लखनऊ की तरफ से आयुष बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और इस सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी. मगर, आखिरी 4 गेंद बची थी कि तभी बारिश होने लगी और मैच रुक गया. तब तक लखनऊ का स्कोर 125/7 था.
आयुष बदोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स की बचाई लाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. पावर प्ले में 3 बल्लेबाज आउट हो गए. काइल मेयर्स 10(11), मनन वोहरा 14(17) और क्रुणाल पांड्या गोल्डन डक पर ही आउट होकर चलते बने. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को भी 6(4) सस्ते में आउट कर दिय,. कर्ण शर्मा 9(16) रन बनाकर मोईन अली का शिकार हुए.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : घरेलू मैदान पर अपने ही बिछाए जाल में उलझी LSG? अब CSK ने उठाया फायदा!
पूरन के बल्ले से मुश्किल से निकले रन
इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने लखनऊ की पारी को कुछ हद तक संभाला. हालांकि पूरन 20(31) रन बनाकर चलते बने, मगर युवा बल्लेबाज बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी की. उनकी बैटिंग देखकर लग रहा था कि वह अलग ही पिच पर बैटिंग कर रहे थे. बदोनी ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. हालांकि तभी बारिश होने लगी और 19.2 ओवर में मैच रुक गया. हालांकि मैच रुकने से तुरंत पहले ही लखनऊ ने अपना 7वां विकेट कृष्णप्पा गौतम के रूप में गंवाया था. इस तरह लखनऊ ने 125/7 रन बनाए हैं.
CSK के गेंदबाजों ने दिखाया दम
एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करके दिखाया.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
LSG : काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.ऋतुराज गायकवाड़,
CSK : डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.
HIGHLIGHTS
- बारिश के चलते रुका LSG vs CSK मैच
- सीएसके के स्पिनर्स के सामने फीके रहे LSG के बैटर
- आयुष बदोनी ने किया काउंटर अटैक