IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2023, LSG lost back to back Eliminators in IPL : आईपीएल 2023 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. लखनऊ ये मुकाबला 81 रनों से हार गई. पिछले साल भी लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर मुकाबले में हार गई थी. तब उसे आरसीबी के हाथों 14 रनों की हार झेलनी पड़ी थी. इसी के साथ...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
LSG lost to MI

LSG lost to MI( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, LSG lost back to back Eliminators in IPL : आईपीएल 2023 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. लखनऊ ये मुकाबला 81 रनों से हार गई. पिछले साल भी लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर मुकाबले में हार गई थी. तब उसे आरसीबी के हाथों 14 रनों की हार झेलनी पड़ी थी. इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीम बन गई है, जो पहले ही एलिमिनेटर मुकाबलों में लगातार दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी हो. हालांकि पिछले तीन सीजन में आरसीबी को भी एलिमिनेटर मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन पिछले आईपीएल में आरसीबी दूसरा एलिमिनेटर हारी थी.

Advertisment

लखनऊ की टीम टॉस हारी, मैच हारी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने कहा कि वो चेन्नई के हालातों और पिछले मैच के स्कोरकार्ड को देखते हुए पहले बैटिंग करना पसंद करेंगे. और उन्होंने बैटिंग चुनी भी. एक समय मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी करते हुए बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन नवीन उल हक ने एक ही ओर में दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को रोक लिया था. हालांकि मुंबई इंडियंस ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके लखनऊ की टीम हासिल नहीं कर पाई

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : आकाश मढवाल ने दर्ज किया प्ले ऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर, तोड़ी LSG की कमर

आकाश मढवाल का बेहतरीन प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मढवाल ने 5 विकेट लेकर लखनऊ के शीर्ष, मध्य और निचले क्रम की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी. आकाश ने प्ले ऑफ मुकाबलों में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम को एलिमिनेटर मुकाबलों में लगातार दूसरे साल घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और मुंबई इंडियंस को दूसरे एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस से भिड़ने का लाइसेंस भी दे दिया.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 के पहले एलिमिनेटर में हारी लखनऊ सुपर जायंट्स
  • मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से लखनऊ की टीम को हराया
  • लगातार दो एलिमिनेटर मुकाबलों में हारी लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL 2023 live LSG IPL Stats Eliminators ipl-2023 लखनऊ सुपर जायंट्स
      
Advertisment