Advertisment

IPL 2023 : आकाश मढवाल ने दर्ज किया प्ले ऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर, तोड़ी LSG की कमर

IPL 2023, Akash Madhwal registered best bowling figures in IPL Playoffs : चेन्नई में खेले गए आईपीएल के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया. इस मैच में आकाश मढवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके. उन्होंने आईपीएल के प्ले ऑफ मुकाबलों में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Akash Madhwal

Akash Madhwal( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Akash Madhwal registered best bowling figures in IPL Playoffs : चेन्नई में खेले गए आईपीएल के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया. इस मैच में आकाश मढवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके. उन्होंने आईपीएल के प्ले ऑफ मुकाबलों में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. अभी तक किसी भी गेदबाज के नाम ये जादुई आंकड़ा दर्ज नहीं था. उन्होंने महज 5 रन देकर 5 विकेट झटके और लखनऊ के बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया.

आकाश ने दर्ज किया ये आंकड़ा

आकाश मढवाल ने अपने 3.3 ओवरों के स्पेल में महज 5 रन दिये और लखनऊ सुपर जायंट्स के 5 विकेट झटके. नवीन उल हक ने इस मैच में 4 विकेट झटके थे और प्ले ऑफ के सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक दर्ज किया था. लेकिन आकाश ने अपने 21 गेंदों के स्पेल में 5 विकेट लेकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. आकाश ने अपने पहले ओवर में प्रेरक मांकड़ का विकेट लेकर इसकी शुरुआत की. और एलएसजी का पहला विकेट गिराया. इसके बाद वो आठवें ओवर में लौटने के बाद उन्होंने आयुष बदोनी को आउट किया. निकोलस पूरन को पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे आउट करा दिया. इसके बाद उन्होंने चौथे विकेट के रूप में रवि बिश्नोई को आउट किया और आखिर में उन्होंने मोहसिन खान को क्लीन बोल्ड कर दिया.

ये भी पढ़ें : LSG vs MI : एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की शानदार जीत, लखनऊ IPL से बाहर, मधवाल का 5 विकेट हॉल

ये थे अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल के प्ले ऑफ में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन आरसीबी के अनिल कुंबले के नाम दर्ज था. अनिल कुंबले ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे. हालांकि फाइनल मुकाबले में वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर नवीन उल हक का रिकॉर्ड है, जो इन्होंने उसी मैच की पहली पारी में हासिल किया था. उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिये, लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं.

HIGHLIGHTS

  • आकाश मढवाल ने प्ले ऑफ मुकाबले में दर्ज किया 5 विकेट हॉल
  • अकेले दम पर एलएसजी के मिडिल और लोवर मिडिल ऑर्डर को समेटा
  • महज 5 रन देकर झटके 5 विकेट, आईपीएल में रचा इतिहास
akash madhwal IPL 2023 live LSG लखनऊ सुपर किंग्स बेस्ट बॉलिंग फिगर प्ले ऑफ ipl playoffs आकाश मढवाल ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment