VIDEO : फैन की तरह धोनी के पीछे भागे गावस्कर, फिर माही ने कुछ इस तरह जीता दिल

MS Dhoni और सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट के 2 अनमोल रत्न के समान हैं. बीती रात KKR के हाथों मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का पूरा स्क्वॉड एमए चिदंबरम स्टेडियम का चक्कर लगाने लगा, तभी गावस्कर मानो किसी फैन की तरह पीछे से आ गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2023 kkr vs csk ms Dhoni gives autograph on Gavaskar’s shirt video

ipl 2023 kkr vs csk ms Dhoni gives autograph on Gavaskar’s shirt video( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 CSK vs KKR : आईपीएल 2023 के 61वें मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन एमएस धोनी ने CSK फैंस के लिए इस शाम को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धोनी ने स्टैंड में बैठे दर्शकों के बीच CSK की जर्सी फेंकी. तो वहीं मैच के बाद सुनील गावस्कर और धोनी के बीच के आइकोनिक मूमेंट ने तो कल रात को और भी खास बना दिया. असल में, गावस्कर एक फैन की तरह माही के पीछे भागते हुए आए, तब धोनी ने उन्हें शर्ट पर ऑटोग्राफ देकर सभी का दिल जीत लिया.

Advertisment

गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ

MS Dhoni और सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट के 2 अनमोल रत्न के समान हैं. बीती रात KKR के हाथों मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का पूरा स्क्वॉड एमए चिदंबरम स्टेडियम का चक्कर लगाने लगा, तभी गावस्कर मानो किसी फैन की तरह पीछे से आ गए. अपने सीनियर को ऑटोग्राफ देना खुद माही के लिए भी गर्व का पल रहा होगा. इसके बाद जब सुनील गावस्कर कमेंट्री करने पहुंचे, तो उन्होंने पूरी दुनिया के सामने इस वाक्ये का जिक्र किया.  गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'उन्हें कौन प्यार नहीं करता? धोनी ने इतने सालों में भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह कमाल है. सबसे खास बात यह है कि वह रोल मॉडल रहे हैं. इतने सारे युवा उन्हें देखते हैं. जैसे ही मैंने सुना कि वो पूरी टीम के साथ मैदान के चक्कर लगाने वाले हैं, मैंने किसी से पेन उधार लेकर चुपचाप अपने पास रख ली.'

ये भी पढे़ं : IPL 2023 : जो ना कर पाए रोहित-धोनी, वो KING कोहली ने कर दिखाया, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

धोनी ने फैंस को भी दिया खास तौहफा

दिल कैसे जीतते हैं, ये तो कोई एमएस धोनी से पूछे. अपनी घरेलू टीम को चियर करने चेपॉक स्टेडियम पहुंचे फैंस के लिए बीती रात बहुत ही खास रही. भले ही उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसने यकीनन फैंस का दिल खुश कर दिया होगा. 7 घरेलू मुकाबलों में अविश्वसनीय सपोर्ट दिखाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया. धोनी ने भीड़ रैकेट से टेनिस गेंदों को क्राउड की तरफ मारा और टी-शर्ट्स भी बांटी.

बताते चलें, CSK को 6 विकेट से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 अंक हासिल किए हैं. हालांकि, CSK के पास अभी 15 अंक हैं और वो टॉप-2 में मौजूद है.

HIGHLIGHTS

  • KKR ने CSK को उसी के घर पर 7 विकेट से हराया
  • MS Dhoni ने CSK फैंस की रात बना दी खास
  • सुनील गावस्कर की शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ
sunil gavaskar ms dhoni autograph csk ipl latest news in hindi MS Dhoni IPL Latest News sunil gavaskar ipl ipl-2023 ipl historical moment CSK vs KKR
      
Advertisment