IPL 2023 : Rinku Singh ने की MS Dhoni की बराबरी, रच दिया इतिहास

IPL 2023 Rinku Singh Record : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और 12 अंकों के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली. मगर, इस सीजन KKR के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव साइन रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rinku ipl 2023 kkr rinku singh equals ms dhoni big records

ipl 2023 kkr rinku singh equals ms dhoni big records( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 Rinku Singh Record : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और 12 अंकों के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली. मगर, इस सीजन KKR के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव साइन रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे. रिंकू ने IPL 2023 में कोलकाता के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई और फैंस का दिल जीत लिया. बीती रात लखनऊ के हाथों कोलकाता को हार मिली, मगर रिंकू सिंह ने एक बड़े रिकॉर्ड में एमएस धोनी की बराबरी कर डाली. 

Advertisment

Rinku Singh ने रचा इतिहास

IPL 2023 में Rinku Singh भले ही अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए हो, लेकिन उनके प्रदर्शन ने फैंस को खूब रोमांचित किया. बीती रात लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने रिंकू ने 33 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके व 6 छक्के लगाए. बल्लेबाज ने14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट व 59.25 के औसत से 474 रन बनाए. इसी के साथ रिंकू एक सीजन में 5वें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. IPL के एक सीजन में 5वें या उससे निचले क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :-

474 - रिंकू सिंह (2023)*

472 - दिनेश कार्तिक (2018)

437 - डेविड मिलर (2022)

419 - कीरोन पोलार्ड (2013)

406 - आंद्रे रसेल (2019)

386 - इयोन मोर्गन (2020)

ये भी पढ़ें : Rinku Singh Net Worth : KKR देता है मामूली सी सैलरी, लग्जरी के नाम पर है सिर्फ एक कार

धोनी की कर ली बराबरी

MS Dhoni दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक रहे हैं. माही के रिकॉर्ड्स बड़े हैं. मगर, Rinku Singh ने एक रिकॉर्ड में माही की बराबरी कर ली है. रिंकू सिंह ने 14 मैच में 59 के औसत और स्ट्राइक रेट 150  से 474 रन बनाए और 4 अर्धशतक ठोके. इस तरह से उन्होंने दिग्गज एमएस धोनी की बराबरी कर ली. उन्होंने भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 2018 में 76 के औसत और स्ट्राइक रेट 151 से 455 रन बनाए थे. बताते चलें, Rinku Singh ने अब तक आईफीएल में कुल 31 मैच खेले हैं, जिसमें 142.16 की स्ट्राइक रेट व 36.25 के औसत से 725 रन बनाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • Rinku Singh ने रचा इतिहास
  • धोनी के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
  • IPL के बेस्ट फिनिशर्स में शुमार हुए रिंकू 
rinku singh records kkr MS Dhoni rinku singh ms dhoni Rinku Singh ipl-news ipl ipl-2023 Latest IPL Updates ipl updates in hindi
      
Advertisment