IPL Trophy( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरु हो चुकी है. इसी महीने की 23 तारीख (23 दिसंबर) को कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होना है. इस मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजीस अपनी बेस्ट टीम तलाशने को कोशिश करेंगी. इसके लिए कई खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हो सकती है. इस बार कुल 21 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इसमें वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, इंग्लैंड के आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
इन 21 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, नाथन कूल्टर-नाइल, निकोलस पूरन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, , जेसन होल्डर, जिमी नीशम, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज.
यह भी पढ़ें:IPL 2023: दिल्ली का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, ऋषभ पंत की कुर्सी जानी तय!
1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के नाम
हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, डेविड मलान, विल जैक, सीन एबॉट, जे रिचर्डसन, रिले मेरेडिश, शेरफन रदरफोर्ड, शाकिब अल हसन,
1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के नाम
मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, काइल जैमीसन, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, डेरिल मिचेल, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, डेविड विसे, अकील हुसैन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, रखीम कॉर्नवाल, शाई होप.
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 991 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस 992 खिलाड़ियों में से 714 खिलाड़ी भारत के होंगे. जबकि 277 विदेशी खिलाड़ी होंगे. वहीं इसमें 185 कैप्ड खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड करवाया है. आईपीएल ऑक्शन में 20 खिलाड़ी नेशनल टीम के हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी ने जड़ा था आईपीएल इतिहास का पहला शतक, देखें पहले सीजन की पूरी लिस्ट