IPL 2023: बुमराह रहें या ना रहें रोहित को नहीं पड़ेगा फर्क, MI को मिल गया बड़ा हथियार!

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल से बाहर होना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह मुंबई के एक अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके नहीं खेलने पर भी मुंबई को कोई टेंशन नहीं होगी. बु

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ROHIT SHARMA BUMRAH

Rohit Sharma, Jasprit Bumrah( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023: टीम इंडिया (Team India) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आईपीएल 2023 खेलने पर अंदेशा जताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा झटका होगा. हालांकि उनके आईपीएल से बाहर होने पर भी रोहित शर्मा को कोई परेशानी नहीं होने वाली है. आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस को एक बड़ा हथियार मिल गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...

आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल से बाहर होना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह मुंबई के एक अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके नहीं खेलने पर भी मुंबई को कोई टेंशन नहीं होगी. बुमराह आईपीएल के बीच में अगर चोटिल हो जाते हैं तो मुंबई मुश्किल में पड़ जाएगी, लेकिन वह पहले ही आईपीएल से बाहर हो जाते हैं तो मुंबई के पास किसी और गेंदबाज को तलाश करने और उसको तैयार करने का पूरा समय भी है. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. वह विकेट लेने में नाकाम रहे थे. हालांकि उनकी 7.18 की इकोनॉमी थी. लेकिन वह 14 मैचों में सिर्फ 14 विकेट अपने नाम कर पाए थे. वहीं टीम का भी बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. मुंबई आईपीएल 2022 में सबसे निचले पायदान पर रही थी. एमआई अपने 14 मुकाबले में से सिर्फ 4 में जीत हासिल कर पाई थी. वहीं बुमराह की भी

रोहित के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं आर्चर

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (jofra Archer) को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन वह इंजरी के चलते आईपीएल 2022 खेल नहीं पाए थे. आर्चर अब पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में वह आईपीएल 2023 खेलते हुए नजर आएंगे. उनके आने से मुंबई और मजबूत हो जाएगी. आर्चर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. उनके पास आईपीएल का अनुभव भी है और वह स्पीड भी जिससे वह बल्लेबाजों के होश उड़ा सकते हैं. आर्चर के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं होता है. ऐसे में वह मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: गुजरात को ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी बनाएगी चैंपियन! कोई नहीं रोक पाएगा

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अब तक 120 मैच खेले हैं. उन्होंने 120 मैचों में 7.39 की इकोनॉमी से 145 विकेट चटकाया है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना था.

Jasprit Bumrah ipl 2023 जसप्रीत बुमराह jasprit bumrah Jasprit bumrah ipl re यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Rohit Sharma indian premier league 2023 ipl-2023 Jasprit Bumrah fitness update indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग rohit sharma ipl 2023
      
Advertisment