New Update
IPL 2023 GT vs MI Possible Playing-XI for qualifier 2( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2023 GT vs MI Possible Playing-XI for qualifier 2( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 GT vs MI Possible Playing-XI : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का ये आखिरी मौका होगा. ऐसे में दोनों ही टीमें अपने बेस्ट के साथ मैदान पर उतरेंगी. तो क्या हार्दिक और रोहित अपनी टीमों में बदलाव करेंगे? तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं की आज के अहम मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन क्या हो सकती हैं...
गुजरात में संभव एक बदलाव
गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार हार्दिक पांड्या कोई गलती नहीं करना चाहेंगे और बेस्ट प्लेइंग-XI के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. हार्दिक पांड्या अंतिम ग्यारह में दाशुन शनाका की जगह विजय शंकर को शामिल कर सकते हैं.
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोश लिटिल / अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Weather Update : GT vs MI मैच पर बारिश का साया, मैच रद्द होने पर कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में?
सेम-XI के साथ उतर सकती है MI
मुंबई इंडियंस की टीम में आज शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले. ये टीम अपने पिछले 2 मैच बैक टू बैक जीतकर आ रही है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था और लखनऊ को हराकर क्वालीफायरररर-2 में जगह बनाई थी. ऐसे में आज के मैच में रोहित शर्मा बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल.
किसका पलड़ा होगा भारी
मुंबई और गुजरात के बीच आज तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मैच मुंबई ने जीते हैं और 1 मैच गुजरात ने अपने नाम किया है. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं.