News Nation Logo
Banner

IPL 2023 Weather Update : GT vs MI पर बारिश का साया, मैच रद्द होने पर कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में?

IPL 2023 GT vs MI Weather Update : आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. दोनों टीमें हर हाल में ये मैच जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी,

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 26 May 2023, 12:55:28 PM
Capture

IPL 2023 GT vs MI Weather Update (Photo Credit: Social Media)

highlights

  • अहमदाबाद में आज हैं बारिश के आसार
  • मैच कैंसिल हुआ तो GT को होगा फायदा
  • GT के पास हैं 20 अंक

 

 

नई दिल्ली:  

IPL 2023 GT vs MI Weather Update : आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. दोनों टीमें हर हाल में ये मैच जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी, क्योंकि यहां से हारने वाली टीम के लिए ये टूर्नामेंट यहीं खत्म हो जाएगा. मगर, अहमदाबाद का मौसम इस मैच के रोमांच में खलल डाल सकता है. तो आइए इस हाईवोल्टेज मैच से पहले जान लेते हैं आज रात कैसा रहने वाला है गुजरात का मौसम...

कैसा रहेगा आज अहमदाबाद का मौसम?

गुजरात और मुंबई के बीच आज फाइनल में पहुंचने की जंग होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मगर, मौसम क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर ला रहा है. असल में वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो बारिश की आशंका है. दोपहर में 69% बारिश के चांसेस हैं, तो वहीं रात में 11% चांसेस हैं. अब यदि दोपहर में बारिश होती भी है, तो मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है. वहीं आज रात तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 58% रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : WATCH : सूर्यकुमार यादव का ये लेमन प्रैंक नहीं देखा तो क्या देखा, वायरल हो गया VIDEO

रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकेट?

अहमदाबाद का वेदर फॉरकास्ट देखकर फैंस के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की अगर आज का मैच बारिश में धुल जाता है, तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी? दरअसल, यदि IPL के लीग मैचों में कोई भी मैच कैंसिल होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलते हैं. मगर ये नियम प्लेऑफ पर लागू नहीं होता है. ऐसे में प्लेऑफ नियमों के अनुसार, क्वालीफायर राउंड के मैच रद्द होने पर लीग टेबल में अधिक प्वॉइंट्स वाली टीम को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, मतलब जिस टीम के पास अधिक अंक होंगे, वो फाइनल में पहुंच जाएगी. इसका मतलब है की अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो गुजरात फाइनल में पहुंचेगी, क्योंकि उसके पास 20 अंक हैं, जबकि मुंबई के पास 16 अंक हैं.

First Published : 26 May 2023, 12:55:28 PM

For all the Latest Sports News, Indian Premier League News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

Live TV

वीडियो

IPL 2023

मनोरंजन