ipl 2023 gt vs mi mumbai indians can win qualifier 2 reasons here( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 GT vs MI : इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच आज रात गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई के सामने होगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए सीजन यहीं खत्म हो जाएगा. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना-अपना बेस्ट देकर आगे बढ़ना चाहेंगी. मगर, कुछ ऐसे कारण हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है की इस बार फाइनल में तो मुंबई इंडियंस ही पहुंचेगी. आइए आपको बताते हैं वो 3 बड़ी वजह...
मुंबई की बॉलिंग है ताकत
मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार वापसी की है. भले ही IPL 2023 के शुरुआती मैचों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, लेकिन अब मुंबई अपने पुराने रंग में वापस आ गई है. असल में, बैटर्स के अलावा इस टीम की बॉलिंग यूनिट फॉर्म में है और कमाल का प्रदर्शन कर रही है. पिछले मैच को ही देखें, तो आकाश मधवाल के फाइफर की मदद से टीम ने लखनऊ को सिर्फ 101 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया. क्रिस जॉर्डन, जेसन ब्रैनक्रॉफ्ट, पीयूष चावला से पार पाना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया है.
कैमरॉन ग्रीन का ऑलराउंड प्रदर्शन
कैमरॉन ग्रीन मुंबई इंडियंस के मैच विनर प्लेयर हैं. वो बल्ले से तो रन बना ही रहे हैं, साथ ही उनकी बॉलिंग भी टीम को मैच जिताने में मदद करती है. इस सीजन ग्रीन ने 161.07 की स्ट्राइक रेट व 52.75 के औसत से 422 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक व 2 अर्धशतक लगाए. ग्रीन ने 6 विकेट भी लिए हैं. ग्रीन की मौजूदगी टीम को बैलेंस दे रही है, जिसकी उसे काफी जरूरत थी.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : फाइनल मैच नहीं खेलेंगे MS Dhoni ? ये है बड़ी वजह
रोहित शर्मा की कप्तानी
इस बात में कोई संदेह नहीं है की रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं. उनकी कैप्टेंसी में मुंबई इंडियंस ने 5 ट्रॉफी जीती. एलिमिनेटर मैच में मिली जीत का श्रेय भी कहीं ना कहीं कैप्टन रोहित को ही जाता है. उन्होंने अपने गेंदबाजों का बिलकुल सही इस्तेमाल किया और LSG को मात दी. खुद सचिन तेंदुलकर ने भी एक वीडियो में हिटमैन की कप्तानी की तारीफ की है और पिछली जीत का क्रेडिट रोहित को दिया है.