IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1 : गुजरात के लिए आज खतरा बनेंगे उन्हीं के ओपनर शुभमन गिल, आंकड़े हैं गवाह

IPL 2023 GT vs CSK : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2023 GT vs CSK : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1 ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1 : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. मगर, इस मैच से पहले GT के स्टार ओपनर शुभमन गिल का एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो उनके फैंस को झटका दे सकता है. असल में, चेपाक में गिल का बल्ला अब तक कुछ खास रन नहीं बना सका है. ऐसे में आज हार्दिक पांड्या की टीम को अच्छी शुरुआत मिलना मुश्किल लग रहा है.

चेपाक में गिल के आंकड़े खराब

Advertisment

GT vs CSK के बीच क्वालीफायर-1 का मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा. इस मैदान पर बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया है, क्योंकि स्पिनर्स हावी रहते हैं. गुजरात टाइटंस को अपने सलामी बल्लबाज शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. लेकिन यदि उनके आंकड़ों पर गौर करें, तो गिल ने अब तक इस मैदान पर कुछ खास रन नहीं बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज ने चेपॉक में 4 मैच में 20 की औसत से सिर्फ 78 रन ही बना सके हैं. यहां उनका हाइएस्ट स्कोर 33 रन है. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए यकीनन ये आंकड़ा GT फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. 

CSK के खिलाफ खेले हैं 11 मैच

गुजरात टाइटंस का सामना पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके घरेलू मैदान चेपाक में होने वाला है. शुभमन गिल ने अब तक CSK के खिलाफ 11 मैच खेले हैं, जहां 26 के औसत से 259 बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs GT Qualifier 1 : गुजरात को सीधे फाइनल में पहुंचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, आंकड़े हैं गवाह

शानदार फॉर्म में हैं गिल

शुभमन गिल बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और IPL 2023 में तो उनका बल्ला कमाल कर रहा है. गिल ने इस सीजन अब तक खेले गए 14 लीग मैचों में 152.47 की स्ट्राइक रेट व 56.67 के औसत के साथ 680 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी लगाई है और बैक टू बैक 2 शतक जड़े हैं. ऐसे में अब गुजरात को सीधे फाइनल में पहुंचाने के लिए गिल आज रात भी कमाल करना चाहेंगे. 

HIGHLIGHTS

  • गिल के आंकड़े चेपाक में खराब
  • CSK के खिलाफ खेले हैं 11 मैच
  • GT vs CSK के बीच आज भिड़ंत
chennai-super-kings. Shubman Gill IPL 2023 GT vs CSK Qualifier -1 ipl-news-in-hindi Shubman Gill record GT vs CSK shubman gill ipl Latest IPL Updates ipl-2023 Gujarat Titans ipl updates in hindi
Advertisment