IPL 2023 GT vs CSK : बेस्ट प्लेइंग-XI के साथ उतरेंगे धोनी-हार्दिक, GT में 2 बदलाव तय !

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier -1 Playing XI : चेन्नई के चिदमंबरम स्टेडियम में आज गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
111111

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier -1 Playing XI( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier -1 Playing XI : चेन्नई के चिदमंबरम स्टेडियम में आज गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. यहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी, तो वहीं हारने वाली टीम को भी फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. इस अहम मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं की क्या दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव होगा या फिर कप्तान अपनी सेम टीम के साथ ही मैदान पर उतरेंगे.

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स में बदलाव मुश्किल

महेंद्र सिंह धोनी उन कप्तानों में से हैं, जो जल्दी-जल्दी अपनी टीम में बदलाव करना पसंद नहीं करते. पिछले 3 मैचों पर गौर करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स में कोई बदलाव नहीं हुए हैं, वह लगातार अपनी सेम प्लेइंग-इलेवन के साथ खेल रही है. ऐसे में आज के बड़े मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स अपनी सेम प्लेइंग-इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है.

प्लेइंग-XI : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI

गुजरात टाइटंस की टीम ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के पास 20 अंक हैं. अब क्वालीफायर मैच में तो कैप्टन अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. ऐसे में GT में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दासुन शनाका और यश दयाल के स्थान पर साईं सुदर्शन और अल्जारी जोसेफ को मौका मिल सकता है. साथ ही यदि गुजरात दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है, तो वह विजय शंकर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देखा जा सकता है. 

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद

ये भी पढ़ें : GT vs CSK Qualifier 1 Pitch Raeport : स्पिनर फ्रेंडली नहीं होगी आज चेपॉक की पिच ? बड़ी वजह आई सामने

मौसम नहीं बनेगा मैच में अड़चन

IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. मौसम की बात करें, तो आज चेन्नई का मौसम बिलकुल साफ रहेगा. तापमान 36 से 29 डिग्री रह सकता है. हवा 3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लेगी. वहीं ह्यूमिडिटी 59% रहने की उम्मीद है.

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. gujarat titans playing 11 IPL 2023 GT vs CSK IPL 2023 GT vs CSK Qualifier -1 ipl-updates ipl-2023 ipl updates in hindi
      
Advertisment