/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/untitled-94-64.jpg)
ipl 2023 gt vs csk dream11 prediction for qualifier 1 update in hindi( Photo Credit : Twitter)
CSK vs GT Qualifier 1 Dream 11 Prediction : आईपीएल 2023 के लीग मैचों के बाद अब बारी है प्लेऑफ की. चेन्नई और गुजरात के बीच में कल पहला क्वालीफायर मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर होना है. फैंस को उम्मीदें दोनों टीमों से बड़ी है क्योंकि मुकाबला बड़ा है. साथ में फैंस को भी दोगुने मजे आएंगे. क्योंकि दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन अभी तक आईपीएल के मैचों में किया है. चेन्नई में एक मुकाबला हो रहा है और एक मुकाबला आप हमेशा से अपने फोन पर खेलते हैं. जिसे हम कहते हैं Dream 11 टीम. आपको बताते हैं कि कल के मुकाबले में आप क्या अपनी dream11 रख सकते हैं. किस खिलाड़ी को कप्तान बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा आपको हो.
कल का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल के लिए चली जाएगी. वहीं हारने वाली एलिमिनेटर मैच खेलेगी. ऐसे में कोई भी टीम एक मैच के लिए नहीं फंसना चाहेगी. चांस की बात करें तो 60 फीसदी चेन्नई की जीत हो सकती है. वहीं 40 फीसदी गुजरात की टीम आगे रह सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे नवीन, अब RCB की हार पर किया विराट को ट्रोल
CSK vs GT Qualifier 1 Dream 11 Prediction :
विकेटकीपर: डी कॉनवे, एम वेड, साहा
बल्लेबाज: एस गिल, आर गायकवाड़, गायकवाड़
ऑलराउंडर: जडेजा, एच पांड्या, एम अली
गेंदबाज: राशिद-खान, नूर अहमद.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : RCB फैंस ने की सारी हदें पार, गिल की बहन को लेकर कहीं आपत्तिजनक बातें
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11 CSK vs GT Playing 11:
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11 CSK vs GT Playing 11:
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (C), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.