New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/virat-naveen-2-13.jpg)
ipl 2023 rcb vs gt naveen ul haq troll virat kohli in instagram story ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2023 Naveen Ul Haq Virat Kohli : बीती रात रॉयल चैलेंजर्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ipl 2023 rcb vs gt naveen ul haq troll virat kohli in instagram story ( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 Naveen Ul Haq Virat Kohli : बीती रात रॉयल चैलेंजर्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहते हुए RCB ने ये सीजन खत्म किया. मगर, RCB की हार पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने विराट कोहली को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसपर उन्होंने भले ही विराट और RCB को लेकर कुछ लिखा ना हो, लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे ही विराट कोहली की खिल्ली उड़ाई.
नवीन का पोस्ट हुआ वायरल
Naveen Ul Haq posted this video on his Instagram after RCB lost the match#RCBvGT #RCBvsGT #RCBvGT #Playoffs #eesalacupnaamde #ViratKohli #Naveen #FafduPlessis Siraj Rashid #ViratKohli𓃵 #chinnaswamy pic.twitter.com/LEt9O4nwfK
— Akash Rajput ✪ (@imARajput_66) May 22, 2023
लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक अपनी बचकाना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विराट कोहली को टीस करते दिखे हैं. बीती रात, RCB के हारने के बाद नवीन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने एक मशहूर अफ्रीकी रिपोर्ट की छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वह खिलखिला कर हंसते हुए दिख रहे हैं और हंसने से पहले वो कहते हैं 'भगवान हम पर दया करें.' नवीन का ये पोस्ट RCB फैंस को बिलकुल रास नहीं आया.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब नवीन ने इनडायरेक्टली विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की है. बल्कि वह पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विराट पर निशाना साध चुके हैं. बताते चलें, IPL 2023 के 43वें मैच में जब LSG vs RCB का आमना-सामना हुआ था, तब विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच काफी गर्मागर्मी हुई थी. मैच खत्म होने के बाद मेंटॉर गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े थे. बीसीसीआई ने इन तीनों पर ही जुर्माना लगाया था.
प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ
IPL 2023 की टॉप-4 टीमों में गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई की टीम शामिल हैं. लखनऊ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली थी. फैंस को उम्मीद थी की एलिमिनेटर मैच में LSG vs RCB का सामना होगा. मगर RCB अंतिम-4 में नहीं पहुंच सकी और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. ऐसे में अब LSG vs MI के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.
HIGHLIGHTS