/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/gt-2022-74.jpg)
ipl 2023 gt is strong team in last two season because of this csk vs g( Photo Credit : Twitter)
GT IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात की टीम ने शानदार खेल दिखाया है. टीम पिछले सीजन भी ऐसे ही खेल दिखाते हुए आईपीएल का अपना खिताब जीत चुकी थी. इस बार भी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हार्दिक की ये टीम लगातार जीत के साथ आईपीएल की ट्रॉफी उठाने में सफल रहेंगे. हालांकि इस बार टीम के सामने चेपॉक में चेन्नई की टीम शामिल है. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम के लिए कहीं ना कहीं मुश्किल हो सकती है. आपको बताते हैं कि आखिर क्यों गुजरात की टीम लगातार अच्छा खेल दिखाती जा रही है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे नवीन, अब RCB की हार पर किया विराट को ट्रोल
गिल और मिलर के रूप में टीम के पास शानदार बल्लेबाज
गिल और मिलर के रूप में टीम के पास जादूगर मौजूद हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. कल के मुकाबले में तो गिल ने कमाल का शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी. प्लेऑफ में भी दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: 2000 का नोट बदलने की चिंता से मिली मुक्ति, घर बैठे ऐसे करें एक्सचेंज
राशिद, शमी है गेंदबाजी में ताकत
गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास राशिद खान के साथ शमी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. टीम इन दोनो के ऊपर डिपेंड कर रही है. अच्छी बात ये हैं कि दोनो ही कमाल का खेल दिखाकर टीम को जीत दिला रहे हैं.
हार्दिक के जैसा शानदार आलराउंडर और कप्तान
टीम के पास हार्दिक के जैसा कमाल का ऑलराउंडर और कप्तान है, जो किसी भी पल में टीम के लिए हार को जीत में बदल देता है. इ सीजन भी हार्दिक अपने हाथ में ट्रॉफी को लेना चाहेंगे. हालांकि चेन्नई की टीम बीच में आ सकती है.