New Update
Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है. इसे लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम भी आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियों में जुट गई है. लखनऊ टीम का दिल्ली में कैंप लगाया गया और खिलाड़ी मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच टीम के मेंटोर यानी की गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको पुराने दिन याद आ जाएंगे.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का कैंप लगा है जहां टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के मेंटोर गौतम गंभीर नेट्स में बल्लेबाजी का प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज की यह वीडियो देखकर फैंस को साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप याद आ गया जहां गंभीर ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टीम ने साल 2022 में अपना IPL डेब्यू किया था, वहीं डेब्यू सीजन में LSG टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी और टीम को एलिमिनेटर में RCB के हाथों हार मिली थी.
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar Statue : वानखेड़े में एक बार फिर दिखाई देंगे सचिन, फैंस को मिलेगा शानदार तोहफा
केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में ये खिलाड़ी बनेंगे शतकवीर, ऑरेंज कैप के रहेंगे होल्डर!