Sachin Tendulkar Statue : वानखेड़े में एक बार फिर दिखाई देंगे सचिन, फैंस को मिलेगा शानदार तोहफा

Sachin Tendulkar Statue : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा उन्हें दिया जा रहा है.

Sachin Tendulkar Statue : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा उन्हें दिया जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
sachin tendulkar statue in mumbai wankhede stadium

sachin tendulkar statue in mumbai wankhede stadium( Photo Credit : Twitter)

Sachin Tendulkar Statue : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा उन्हें दिया जा रहा है. यह तोहफा ना सिर्फ सचिन के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी अनमोल है. एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े मैदान पर सभी की नजर में रहेंगे. जी हां. दरअसल खबर ये है कि सचिन तेंदुलकर का स्टेच्यू वानखेड़े मैदान में लगाया जा रहा है और यह कहां लगेगा इसका चुनाव खुद सचिन ने किया है. गौरतलब है कि सचिन का आने वाला जन्मदिन 50वां है और सभी इस को खास बनाना चाहते हैं.

Advertisment

ऐसे में सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे जिनका स्टेच्यू वानखेड़े मैदान में लगाया जाएगा. और वही अगर विदेशी क्रिकेटरों की बात करें तो शेन वॉर्न का साल 2011 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्टेच्यू लग चुका है. उसका अनावरण खुद शेन वार्न ने किया था. सचिन तेंदुलकर के भारतीय क्रिकेट में योगदान की बात करें तो वह अनमोल है. और ये उपलब्धि सचिन के लिए होनी ही चाहिए. चाहे टेस्ट की बात करें या फिर वनडे की, T20 की. सचिन तेंदुलकर जैसा शानदार बल्लेबाज भारत को अभी तक नहीं मिला है.

हर रिकॉर्ड सचिन के नाम है. टेस्ट मैचों की बात करें तो सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. वहीं 463 वनडे मैचों में 18436 रन इनके बल्ले से निकले हैं. आधुनिक क्रिकेट में T20 इस समय सभी के सर चढ़ कर बोल रहा है. T20 में भी सचिन पीछे नहीं रहे. सचिन ने 78 आईपीएल मैचों में 2334 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 120 का रहा है. आंकड़े साफ बतलाते हैं कि सचिन तेंदुलकर की अहमियत क्या है.

आने वाली 50वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर का स्टेच्यू ना सिर्फ एक स्टेच्यू है बल्कि उस पूरे सदी की कहानी है जो सचिन ने 25 साल भारतीय क्रिकेट को दिए हैं. भारतीय फैंस के लिए यह तोहफा शानदार रहेगा. जब भी मैच के लिए दर्शक वानखेडे जाएंगे तो वहां सबसे पहले सचिन को पाएंगे. यानी मैदान में सचिन-सचिन अब हमेशा के लिए अमर हैं.

sachin tendulkar net worth sachin tendulkar news sachin tendulkar statue in mumbai wankhede stadium sachin tendulkar last international match
      
Advertisment