logo-image

LSG vs MI : नवीन-उल-हक और यश के जाल में फंसी मुंबई, लखनऊ को मिला इतने रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन MI अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सकी. मुंबई को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. नवीन-उल-हक ने उन्हें पवेलियन भेजा. रोहित

Updated on: 24 May 2023, 09:27 PM

नई दिल्ली:

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians LIVE Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला आज (24 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 23 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. वहीं लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. यश ठाकुर को 3 सफलता मिली. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन MI अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सकी. मुंबई को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. नवीन-उल-हक ने उन्हें पवेलियन भेजा. रोहित 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यश ठाकुर ने मुंबई को दूसरा झटका दिया. उन्होंने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया. ईशान 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: VIDEO : GT को हराकर फाइनल में पहुंची CSK तो मां से जा लिपटे पथिराना, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. नवीन-उल-हक ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. सूर्या 20 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इसी ओवर में नवीन-उल-हक ने कैमरून ग्रीन के रूप में मुंबई को चौथा झटका गिया. ग्रीन 20 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 26, टिम डेविड 13 रन बनाए. वहीं आखिरी में नेहल वढेरा ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेल मुंबई को एक अच्छा स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के स्टार होंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, रोहित ने की भविष्यवाणी

मुंबई और लखनऊ की प्लेइंग 11: 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल