Advertisment

VIDEO : GT को हराकर फाइनल में पहुंची CSK तो मां से जा लिपटे पथिराना, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पथिराना अपनी मां से लिपटे नजर आ रहे हैं. दरअसल, पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके के फाइनल में पहुंचने के बाद  पथिराना बहुत इमोशनल हो

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
मथीशा पथिराना

मथीशा पथिराना ( Photo Credit : Social Media)

Matheesha Pathirana IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आमने-सामने थी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके ने हार्दिक पांड्या (HardiK Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. बहरहाल, इस क्वालीफायर मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर सीएसके के गेंदबाज मथीशा पथिराना का वीडियो खुब वायरल हो रहा है.

Advertisment

मथीशा पथिराना का वीडियो हुआ वायरल

सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पथिराना अपनी मां से लिपटे नजर आ रहे हैं. दरअसल, पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके के फाइनल में पहुंचने के बाद  पथिराना बहुत इमोशनल हो गए थे और वह अपनी मां से जाकर लिपट गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात के खिलाफ सीएसके के तेज मथीशा पथिराना ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि वह थोड़ा महंगे साबित हुए. उन्होंने इस मैच में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने इस मैच में गुजरात के विजय शंकर और मोहम्मद शमी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 172 रन बनाया. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में 157 पर सिमट गई. इस तरह सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के स्टार होंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, रोहित ने की भविष्यवाणी

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स chennai-super-kings. मथीशा पथिराना ट्रेंडिंग वीडियो Trending Video चेपॉक स्टेडियम Matheesha Pathirana IPL 2023 Matheesha Pathirana GT vs CSK csk-vs-gt ipl-2023 मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स
Advertisment