New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/25/delhi-capitals-20.jpg)
Delhi Capitals ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Delhi Capitals ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन बनाने में जुट गई हैं. आईपीएल 2023 के लिए टीमें शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रही हैं. इन्हीं टीमों में से दिल्ली कैपिटल्स भी एक है. आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मिनी ऑक्शन में पांच खिलाड़ियों को खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को पांच करोड़ 50 लाख रुपए में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा है. मिनी ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) लगभग सामने आ गई है. जिसपर कप्तान ऋषभ पंत का मुहर लगना बाकी है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ऋषभ पंत की कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहेगा. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स भी उन मजबूत टीमों में से एक है, जो चैंपियन (Champion) बनने की दावेदार मानी जा रही हैं. आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाया है. जिसमें आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने की संभावना ज्यादा है.
आईपीएल के पिछले सीजन में कप्तान ऋषभ पंत ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और डेविड वार्नर (David Warner) से सलामी बल्लेबाजी कराई थी. इस सीजन में भी दोनों खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का ही हिस्सा हैं. आईपीएल 2023 में भी यही खिलाड़ी दिल्ली की टीम से आपको सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. नंबर तीन पर दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. नंबर चार पर आपको कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. नंबर पांच पर रिली रोसो (Rilee Rossouw) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी की पक्की हो गई प्लेइंग इलेवन, धुरंधरों से सजी टीम!
नंबर 6 पर मनीष पांडे (Manish Pandey) नजर आ सकते हैं. नंबर सात पर अक्षर पटेल (Axar Patel) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी की बात करें तो एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), खलील अहमद और चेतन सकारिया की दिल्ली कैपिटल्स में प्लेइंग इलेवन में बनाने की पूरी उम्मीद है. आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ये संभावित प्लेइंग इलेवन है. अब देखना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे या फिर कुछ बदलाव नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस टीम में 6 विकेट कीपर, कौन करेगा कीपिंग और फिल्डिंग फंसा पेंच!
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, रिली रोसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया.