IPL 2023: एमएस धोनी की पक्की हो गई प्लेइंग इलेवन, धुरंधरों से सजी टीम!

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में सीएसके ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सबसे बड़ी कीमत 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. बेन स्टोक्स के आ जाने से सीएसके की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हो गई है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Chennai Super Kings

Chennai Super Kings ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए तैयारियों लगभर पूरी हो गईं हैं. अब सिर्फ शेड्यूल जारी होने का इंतजार है. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी मिनी ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को खरीदा है. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में सीएसके ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सबसे बड़ी कीमत 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. बेन स्टोक्स के आ जाने से सीएसके की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हो गई है. 

Advertisment

मिनी ऑक्शन (Mini Auction) के बाद सीएसके की प्लेइंग इलेवन भी लगभग पक्की हो ही गई है. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में शामिल कर सकते हैं. चार बार की आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) सीएसके के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. यही वजह कि फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को चुनकर खरीदा है. मिनी ऑक्शन के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कप्तान एमएस धोनी किन खिलाड़ियों को शामिल करेंगे. 

आईपीएल 2022 में सीएसके (CSK) ने रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) से सलामी बल्लेबाजी कराई थी. आईपीएल 2023 (IPL 2023)  के लिए भी सीएसके ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखा है. जिससे साफ हो गया है कि यही दोनों खिलाड़ी इस सीजन में भी सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. नंबर तीन पर मोईन अली (Moeen Ali) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. नंबर चार की जगह अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) की पक्की मानी जा रही है. नंबर पांच पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आपको बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी के आते ही धोनी की परेशानी बढ़ी, अब क्या करेंगे!

नंबर 6 पर शिवम दुबे (Shivam Dubey) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. नंबर सात पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आपको नजर आ सकते हैं. नंबर आठ पर आपको कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) नजर आ सकते हैं. कप्तान एमएस धोनी की बल्लेबाजी क्रम इसलिए भी नीचे रहेगी, क्योंकि धोनी पुराने लय में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. गेंदबाजी की बात करें तो काइल जेमिसन, मुकेश चौधरी/ तुषार देशपांडे, दीपक चाहर हो सकते हैं. आईपीएल 2023 में एमएस धोनी इन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे. अब देखना है कि ये अनुमान कितना सही होता है, क्योंकि आखिरी फैसला तो एमएस धोनी को ही लेना है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ी, अब नहीं बन पाएगी चैंपियन!

आईपीएल 2023 में सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

रितुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, काइल जेमिसन, मुकेश चौधरी/ तुषार देशपांडे, दीपक चाहर.   

Probable playing XI MS Dhoni csk chennai-super-kings. ipl 2023 Probable Playing XI ipl-2023 indian premier league 2023 CSK Playing XI
      
Advertisment