IPL 2023 : ये टीमें हुईं आईपीएल से बाहर, इनका प्लेऑफ में जाना तय

IPL 2023 Playoffs : आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. अब टीमों के पास आखिरी मौका है कि अपनी गलती को सुधार कर जीत दर्ज की जाए.

IPL 2023 Playoffs : आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. अब टीमों के पास आखिरी मौका है कि अपनी गलती को सुधार कर जीत दर्ज की जाए.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 dc srh is out from ipl playoff csk gt will enter in top 4

ipl 2023 dc srh is out from ipl playoff csk gt will enter in top 4( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 Playoffs : आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. अब टीमों के पास आखिरी मौका है कि अपनी गलती को सुधार कर जीत दर्ज की जाए. फैंस के बीच में आईपीएल (IPL 2023) की अंक तालिका को लेकर कई सवाल हैं कि कौन सी टीमों के लिए इस लीग का सफर खत्म हो चुका है. साथ में सभी जानना चाहते हैं कि लीग की वो कौन सी टीमें हैं जो लगभग आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ में जा चुकी हैं. आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 का सफर अभी तक कैसा रहा है. 

ये हो चुकी टीमें बाहर 

Advertisment

पहले बात करते हैं बाहर होने वाली टीमों के बारे में. दिल्ली और हैदराबाद की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर हो चुकी हैं. दिल्ली के लिए ये वाला सीजन कुछ खास नहीं रहा है. टीम के लिए आईपीएल (IPL 2023) शुरु होने से पहले ही धक्का लग चुका था. पंत के बाहर होने से टीम की प्लानिंग धराशाई हो गई थी. वहीं हैदराबाद की बात करें तो टीम को फैसलों ने इसे बाहर किया है. राशिद खान, केन, वॉर्नर जैसे बड़े प्लेयर्स को टीम रिटेन नहीं कर सकी. तो मुश्किल होना ही था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: जानिए क्या होता है डॉयमंड डक? RCB के खिलाफ आर अश्विन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इन टीमों का प्लेऑफ (IPL 2023 Playoffs)  में जाना है पक्का

प्लेऑफ की बात करें तो गुजरात और चेन्नई की टीम लगभग प्लेऑफ (IPL 2023) में जा चुकी हैं. गुजरात जहां एक जीत दूर है वहीं सीएसके की टीम को भी प्लेऑफ के लिए एक मुकाबला जीतना जरूरी है. ऐसा करते ही टीम एक बार फिर से आईपीएल के अंदर अपनी धाक जमा लेगी. अब टीम को नंबर दो पर फिनिश करने को देखना है. नंबर 2 में गुजरात का रहना फिक्स माना जा रहा है. 

ipl-news ipl team standings ipl 2023 points table ipl-2023 ipl points table 2023
Advertisment