/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/27/csk-vs-gt-62.jpg)
ipl 2023 csk vs gt playing 11 for ipl 2023 final update( Photo Credit : Twitter)
CSK vs GT IPL 2023 Playing 11: आखिरकार वह समय आ गया जिसका इंतजार हम सभी फैंस पिछले 2 महीने से कर रहे थे. कल यानी 28 तारीख को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा, जो कि शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा. 2 महीने चले घमासान के बाद अब पता चल जाएगा कि आखिर चेन्नई बनेगी या फिर गुजरात इस आईपीएल 2023 (IPL 2023) की बादशाह टीम. उम्मीद करते हैं की फाइनल मुकाबला कांटेदार रहे, हालांकि पिछले क्वालीफायर के दो मुकाबले एकतरफा साबित रहे हैं. आपको बताते हैं इस फाइनल मुकाबले की दोनों टीमों की तरफ से क्या प्लेइंग 11 मैदान पर क्या देख सकती है.
ये भी पढ़ें :CSK vs GT : FINAL मैच हुआ बारिश के चलते कैंसिल, तो ये टीम जीतेगी ट्रॉफी
ऐसी रहेगी पिच
पिच की बात करें तो कल का जैसा ही माहौल अहमदाबाद के स्टेडियम पर हो सकता है. जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगा. और चाहेगा कि गुजरात के जैसे 200 से ऊपर का टारगेट सेट किया जाए, जिससे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर ज्यादा प्रेशर पड़े.
ये भी पढ़ें :Most Wickets in Powerplay : जो आज तक नहीं हुआ वो Mohammed Shami ने कर दिखाया, रच दिया IPL में इतिहास
चेन्नई CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (म), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.
ये भी पढ़ें : टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सामने आया रोहित का बयान, बताई हार की असली वजह
गुजरात CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11:
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.