CSK vs GT FINAL में बारिश, मैच कैंसिल होने पर ये टीम जीतेगी ट्रॉफी

IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल प्लेऑफ के लिए नए नियम लागू हुए हैं, जिसके अनुसार यदि FINAL मैच में बारिश आती है, तो मैच रात 1 बजे तक खेला जा सकेगा. वहीं, अगर बारिश के चलते मैच धुल जाता है, तो हार्दिक पांड्या की टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
csk vs gt if final match will be cancel due to rain which team win

csk vs gt if final match will be cancel due to rain which team win( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 CSK vs MI : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच शुरू होने को है. इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. मगर, अहमदाबाद का मौसम मैच के मजे पर पानी फेरने को तैयार है. असल में इस वक्त अहमदाबाद में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस कुछ देरी से शुरू होगा. अब सभी के जहन में ये सवाल आ रहा होगा की यदि फाइनल मैच बारिश में धुलता है, तो ट्रॉफी किसके नाम होगी? शुक्रवार को क्वालीफायर-2 के दौरान कुछ नए नियमों का ऐलान किया गया, जिसमें बारिश से प्रभावित होने की हर सिच्युएशन का जिक्र किया गया है. तो आइए आपको बताते हैं की ऐसी कंडीशन में कौन सी टीम ट्रॉफी घर लेकर जाएगी. 

Advertisment

अधिक अंक वाली टीम को मिलेगी ट्रॉफी

GT vs MI के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 में बारिश के चलते मैच कुछ देरी से शुरू हुआ था. इस बीच IPL प्लेऑफ के लिए बने नए नियमों का पता चला, जो बारिश होने पर लागू हो सकते हैं. इस नियम में बताया गया है की यदि मैच के दौरान बारिश होती रहती है और 12.50 तक सुपर ओवर भी शुरू नहीं हो पाता है, तो विनर चुनने के लिए लीग मैच में वापस जाना होगा. जी हां, जिस टीम ने अधिक अंकों के साथ लीग मैच फिनिश किए होंगे, वही चैंपियन बनेगी.

गुजरात को होगा फायदा

यदि बारिश के चलते आज फाइनल मैच धुलता है, तो नियमों के अनुसार, गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी जीत जाएगी. चूंकि, गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ लीग मैचों में टेबल टॉपर रही थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 17 अंक ही थे. ऐसे में यदि बारिश के चलते फैसला लीग मैच के अंकों के आधार पर लिया जाता है, तो गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी. 

ये भी पढ़ें : Most Wickets in Powerplay : जो आज तक नहीं हुआ वो Mohammed Shami ने कर दिखाया, रच दिया IPL में इतिहास

HIGHLIGHTS

  • GT बिना खेले बन सकती है चैंपियन
  • FINAL मैच के दिन है बारिश की उम्मीद
  • CSK vs GT के बीच अहमदाबाद में होगा फाइनल

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. MS Dhoni ipl-news-in-hindi csk-vs-gt-final Latest IPL Updates csk-vs-gt ipl hardik pandya ipl-2023 Gujarat Titans
      
Advertisment