IPL 2023 FINAL RESERVE DAY WEATHER : चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच आज यानि 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. ये महामुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला था, मगर अहमदाबाद में हुई बारिश के चलते ऐसा हो नहीं पाया. ऐसे में आज ये मुकाबला इसी वेन्यू पर आयोजित होगा. मगर, क्या आप जानते हैं कि रिजर्व डे पर भी अहमदाबाद का मौसम कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है, यानि आज भी बारिश होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो करोड़ों फैंस का फाइनल मैच देखने का सपना टूट जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं की आज अहमदाबाद के मौसम का फॉरकास्ट क्या कहता है...
आज भी है बारिश की संभावना

IPL इतिहास में जो नहीं हुआ वो IPL 2023 में हो रहा है. जी हां, 16 सालों में ये पहली बार हो रहा है, जब आईपीएल का फाइनल मैच Reserve Day पर खेला जाएगा. असल में, मैच की तारीफ 28 मई थी, लेकिन अहमदाबाद में हुई बारिश के चलते मैच तो क्या टॉस भी नहीं हो पाया और सभी ऑफिशियल्स ने फैसला किया की अब ये महामुकाबला 29 मई यानि आज रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. मगर आज भी अहमदाबाद में बारिश की संभावना है.
जी हां, आज मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अब वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो रात के वक्त 21% बारिश की संभावना है. वहीं तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है, हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 63% तक रह सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL ट्रॉफी में संस्कृत में लिखी है बहुत ही खास बात, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
फाइनल मैच खेला जाना है मुश्किल
IPL 2023 के फाइनल मैच पर हर क्रिकेट फैन टकटकी लगाए बैठा था. मगर, बारिश ने गेम का पूरा मजा किरकिरा कर दिया. जी हां, 7.30 बजे से खेले जाने वाले मैच के लिए 7 बजे से टॉस होना था. लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते मैच तो क्या, टॉस भी नहीं हो पाया. हालांकि, बीच-बीच में बारिश रुकने पर उम्मीद जाग रही थी की मैच खेला जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और फाइनल मैच रिजर्व डे पर आ पहुंचा. मगर चिंता की बात ये है की आज (Reserve Day) पर बारिश की संभावना 28 मई यानि कल से भी अधिक है. ऐसे में फाइनल मैच का खेला जाना मुश्किल दिख रहा है.
HIGHLIGHTS
- बारिश के चलते 28 मई को नहीं हो सका FINAL मैच
- आज भी अहमदाबाद में है बारिश के चांसेस
- CSK vs GT के बीच 7.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला