CSK vs DC : चेन्नई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

CSK vs DC Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज मुकाबला चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 csk vs dc toss update in indian premier league 2023 match

ipl 2023 csk vs dc toss update in indian premier league 2023 match( Photo Credit : News Nation Team )

CSK vs DC Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज मुकाबला चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है. मैच चेपॉक के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस हो गया है. चेन्नई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि दोनो ही टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला रहेगा. अंक तालिका में चेन्नई की टीम टॉप 3 में है. वहीं दिल्ली आखिरी पायदान पर है. लेकिन दोनों टीमों को जीत से कम में राजी नहीं होना है. देखने वाली बात होगी कि चेन्नई या दिल्ली में कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. 2 अंक दोनो टीमों के लिए अपने नाम करना बेहद ही जरुरी है. अगर टीम नहीं जीत सकी तो मुश्किल में फंस जाएंगी.

Advertisment

चेन्नई है गेंदबाजों के लिए स्वर्ग

चेपॉक के मैदान की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है. ऐसे में आज गेंदबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं. देखने वाली बात होती है कि चेन्नई के मैदान पर दिल्ली का खेल कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें: धोनी ने जीता अपनी 88 साल के फैंस का दिल, माही जैसा और कोई नहीं

चेन्नई की प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

दिल्ली की प्लेइंग 11

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स टीम:

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

दिल्ली की टीम:

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, एनरिक नोर्टजे, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.

डिसक्लेमर :

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

IPL Latest News csk vs dc match time ipl-news csk-vs-dc csk vs dc venue CSK vs DC Head to Head ipl ipl-2023
      
Advertisment