IPL 2023: आईपीएल 2023 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल ही कर दिया. एक तरफ जहां शानदार खेल से ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं दूसरी तरफ जीत के बाद ऐसी पार्टी की, फ्लाइट ही छूट गई. जी हां. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी महान हैं. वैसे तो ये टीम शांत रहती है, लेकिन जब अपने मूढ़ में रहती है, तो क्या ही कहने. ऐसा ही 31 मई की रात देखा गया. दरअसल अगले दिन सभी खिलाड़ियों की फ्लाइट थी. पर पार्टी के चक्कर में फ्लाइट मिस हो गई.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान ने चली चाल, इन 4 देशों को भेजा निमंत्रण, जानें क्या है पूरा मामला
पार्टी में मशगूल हो गई थी टीम
दरअसल मीडिया से बात करते हुए कॉन्वे ने टीम के सारे राज बताए. कॉन्वे से पूछा गया कि आईपीएल फाइनल में कमाल का खेल दिखाने के बाद टीम का किस तरह से माहौल था. कैसे टीम ने पार्टी की. तो कॉन्वे का कहना था कि पार्टी ऐसी रही कि बड़े-बड़े खिलाड़ी अपनी फ्लाइट मिस कर गए थे.
बड़े खिलाड़ियों में मोईन अली का नाम भी है शामिल
फ्लाइट मिस करने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम मोईन अली हैं. कॉन्वे कहते हैं कि, मोईन अली को अगले दिन अपने देश जाना था. पर समय से होटल से वो जा ही नहीं सके. और फिर उन्होने एक दिन और भारत में बिताया.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज दौरे से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी टीम इंडिया, जानें कौन से 15 खिलाड़ी होंगे शामिल!
चेन्नई का रिकॉर्ड है शानदार
चेन्नई का रिकॉर्ड आईपीएल के अंदर गजब का है. टीम 16 सीजन में से 10 आईपीएल के फाइनल खेल चुकी है. यानी धोनी की टीम ने आईपीएल के अंदर अपनी पूरी धाक जमाई हुई है. उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही चेन्नई कमाल का खेल आने वाले सीजन में दिखाते रहेगी.