VIDEO : CSK का विक्ट्री मार्च नहीं देखा तो क्या देखा, खिलाड़ियों का भांगड़ा, ट्रॉफी वाला केक...

CSK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक धोनी ब्रिगेड के विक्ट्री मार्च का वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा- 'द किंग्स विक्ट्री मार्च'. वीडियो में फैंस की खुशी और एक्साइडमेंट देखते ही बन रहा है. CSK के खिलाड़ी बस में हैं

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2023 CSK VICTORY MARCH VIDEO VIRAL

IPL 2023 CSK VICTORY MARCH VIDEO VIRAL( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 CSK VICTORY MARCH : एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज कर ली. इस फाइनल मैच में बारिश ने काफी अड़चने डाली, लेकिन मैच हुआ और CSK चैंपियन बन गई. इसके बाद पूरी टीम ने दिल खोलकर पहले मैदान पर जश्न मनाया, फिर ड्रेसिंग रूम में भी धमाल मचाया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की विक्ट्री मार्च का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे की जीत हो तो ऐसी...

Advertisment

CSK ने शेयर किया शानदार वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब CSK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक धोनी ब्रिगेड के विक्ट्री मार्च का वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा- 'द किंग्स विक्ट्री मार्च'. वीडियो में फैंस की खुशी और एक्साइडमेंट देखते ही बन रहा है. CSK के खिलाड़ी बस में हैं और सड़कों पर फैंस भारी तादाद में खड़े हैं. जब बस फैंस के पास से गुजरी, तो वह धोनी-धोनी चिल्लाने लगे. वहीं, बस में मौजूद जडेजा हाथ हिलाकर फैंस के इस प्यार का जवाब देते हैं. उनके चेहरे पर जो चमक दिख रही है. इतना ही नहीं चेन्नई के खिलाड़ी भांगड़ा करते हुए होटल पहुंचे, तो उनके लिए एक बहुत ही प्यारे से केक का इंतजाम किया गया, जिसपर ट्रॉफी बनी है और नीचे CSK के विनिंग ईयर्स मेंशन किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें : CSK की जीत के बाद चाहर से नाराज दिखे धोनी, ऑटोग्राफ देने से भी किया मना, देखें वीडियो

फैंस ने स्टेशन पर बिताई रात

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाने वाला था. मगर, बारिश के चलते ये मैच रिजर्व डे तक पहुंच गया. पहले तो फैंस ने घंटों स्टेडियम में बिताए और फिर अहमदाबाद के स्टेशन पर ही सोकर रात गुजार दी. फैंस का ये जज्बा सलाम करने लायक था. देशभर से अहमदाबाद पहुंचे इन फैंस ने एमएस धोनी को खेलते देखने के लिए कितनी मुश्किलें उठाईं, आखिर में चेन्नई ने जीत दर्ज कर अपने फैंस को मानो रिटर्न गिफ्ट दिया. इतना ही नहीं CSK फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब माही ने कहा की वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं और अगले सीजन भी चेन्नई के लिए खेलना चाहते हैं.

chennai-super-kings. ipl-news-in-hindi ipl 2023 final Ravindra Jadeja CSK Celebration csk-vs-gt csk victory march csk victory show ipl-2023 ipl updates in hindi
      
Advertisment