IPL 2023: 13.25 करोड़ी खिलाड़ी फिर फ्लॉप, कहीं SRH का पैसा डूब तो नहीं गया ?

Big Money, Small Impact, Multi-millionaire Harry Brook flops in IPL 2023 : आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) के 10वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ( Lucknow Super Giants ) ने सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Harry Brook

Harry Brook( Photo Credit : File/News Nation)

Big Money, Small Impact, Multi-millionaire Harry Brook flops in IPL 2023 : आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) के 10वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ( Lucknow Super Giants ) ने सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 121 रन बनाए, जवाब में मेजबान टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली. अब वैसे तो हैदराबाद के सभी बल्लेबाज फेल रहे लेकिन सबसे ज्यादा बात हो रही है, हैरी ब्रुक ( Harry Brook in IPL ) की. आईपीएल ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया और इतने पैसे ब्रुक डिजर्व भी करते थे क्योंकि इंग्लैंड की तरफ से उन्होंने रनों की बारिश कर रखी थी.

Advertisment

आईपीएल में हैरी ब्रूक हो गए फ्लॉप

इस बल्लेबाज ने अपने देश के लिए हर फॉर्मेट में रन बनाए लेकिन जैसे ही उन्होंने आईपीएल में कदम रखा, उनके बल्ले को सांप सूंघ गया. हैदराबाद और ब्रुक ने इस सीजन अब तक दो मैच खेले लेकिन इन दोनों ही मैच में ब्रुक का बल्ला शांत रहा, पहले मैच में उन्होंने 21 गेंद पर 13 रन बनाए तो लखनऊ के खिलाफ दूसरे मैच में भी वह 4 गेंद पर 3 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बन गए.

ये भी पढ़ें : Mughal History: फारुख अब्दुल्ला बोले- कितनी किताबों से मुगल निकालेंगे, लाल किला-हुमायूं का मकबरा को कैसे छुपाएंगे?

हैदराबाद को हो रहा अच्छा-खासा नुकसान

सवाल ये है कि जो बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए लगातार रन बना रहा था, उसे आईपीएल में क्या हो गया. क्या आईपीएल का दबाव उनपर भारी पड़ रहा है या भारत की पिच पर उन्हें बल्लेबाजी करने में मुश्किल आ रही है, खैर कारण इसका कुछ हो लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान हैदराबाद को रहा है, क्योंकि इस बल्लेबाज से इस टीम को काफी उम्मीद थी, लेकिन अब तक ये बल्लेबाज उम्मीद तोड़ता ही नजर आ रहा है. अब हैदराबाद के फैंस बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि भले ही ब्रुक का आईपीएल में आगाज खराब रहा हो लेकिन अंजाम बेहतर होगा.

HIGHLIGHTS

  • हैरी ब्रूक को बोली में मिली बड़ी रकम
  • लगातार मैचों में फ्लॉप रहा विस्फोटक खिलाड़ी
  • पहले भी फ्लॉप रहे हैं महंगे खिलाड़ी
harry brook आईपीएल srh Multi-millionaire Harry Brook Small Impact Big Money ipl-2023
      
Advertisment