IPL 2023 में एवरेज के मामले में इन बल्लेबाजों के सामने कोई नहीं, मचाई हुई है धूम

IPL 2023 Best Average Rate : आईपीएल 2023 अपने बीच के पड़ाव पर पहुंच गया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 best batsman average in 2023 ipl updates stats in hindi

ipl 2023 best batsman average in 2023 ipl updates stats in hindi( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 Best Average Rate : आईपीएल 2023 अपने बीच के पड़ाव पर पहुंच गया है. लगभग सभी टीमों ने अपने सात-सात मुकाबले खेल लिए हैं .यहां से लीग की दूसरे चरण की शुरुआत होगी. पहले स्टेज में गेंदबाजों से आगे बल्लेबाज नजर आए. अब देखने वाली बात होती है कि आने वाले 7 मैचों में किस तरीके से गेंदबाज वापसी करते हैं. खैर हम आपको बताते हैं आज उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एवरेज के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: धोनी-जडेजा मिलकर भी जेसन रॉय को नहीं कर पाए रन आउट, देखें कहां चूके माही

 

publive-image

शिखर धवन

पहले नंबर पर मौजूद है पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन. धवन हालांकि चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. लेकिन खेले गए चार मैचों में उन्होंने धूम मचा दी. इन चार मैचों में शिखर की बल्ले से 233 रन निकले और अगर औसत की बात करें तो वह रहा है 116 का. औसत के मामले में शिखर सबसे आगे हैं. 

 

publive-image

फाफ डु प्लेसिस

दूसरे नंबर पर हैं बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस. फाफ डु प्लेसिस ने अपने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी की ताकत सभी को दिखाई है. 7 मैंचों में फाफ डु प्लेसिस ने बल्ले से 405 रन निकाले हैं. और वह भी 67 की औसत से. उम्मीद करते हैं इस सीजन फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की किस्मत जरूर बदलेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

 

publive-image

हैटमायर

तीसरे नंबर मौजूद है राजस्थान के धाकड़ खिलाड़ी हैटमायर. हैटमायर ने 7 मैचों में 188 रन बनाए हैं और औसत रहा है 62 का. पिछले सीजन राजस्थान ने इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था. तभी से लगातार राजस्थान के लिए हैटमायर रन बनाते जा रहे हैं. उम्मीद करते हैं आईपीएल 2023 में एक बार फिर से राजस्थान फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी.

ipl 2023 stats IPL Latest News ipl-news-in-hindi ipl-updates ipl 2023 news stats ipl ipl-2023 ipl 2023 top batsman
      
Advertisment